Loading...
अभी-अभी:

पीएससी में चयनित सहायक प्राध्यापकों ने माना मंत्री जीतू पटवारी का आभार

image

Jun 20, 2019

विकास सिंह सोलंकी : मप्र लोक सेवा से चयनित करीब 200 सहायक प्राध्यापकों ने आज तड़के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के निवास पर पहुंचकर पुष्पमाला श्रीफल से उनका स्वागत कर धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय हैं कि उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा जनवरी 2019 में इस पूरी प्रक्रिया पर स्टे होने के बाद इन 2500 चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी नहीं हो सके थे।

सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति का रास्ता साफ
विगत 17 जून 2019 को उच्च न्यायालय जबलपुर में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अपना पक्ष मजबूती से रखने की वजह से प्रक्रिया पर से स्टे हटा लिया गया हैं। जिसकी वजह से अब इन चयनित सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया हैं। आज चयनित सहायक प्राध्यापकगण अपनी नियुक्ति का रास्ता साफ होने पर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के निवास पर पहुंचे और उनका आभार माना।

सभी चयनितों को दी बधाई
इस पर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने इन सभी चयनितों को बधाई दी और कहा कि विभाग को प्रोफेसरों की जरूरत हैं। मंत्री जीतू पटवारी ने सभी सहायक प्राध्यापकों को आश्वस्त किया है कि पोस्टिंग की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ सॉफ्टवेयर के माध्यम से शीघ्र ही पूरा किया जायेगा।