Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः धरती में हो रही हलचल, कुएँ के पानी में उठ रहे बुलबुले, लोगों में दहशत

image

Aug 18, 2019

सचिन राठौड़ - बड़वानी जिले के 2 गांव भमोरी और उमरिया में पिछले 8 दिनों से जमीन में लोग कंपन महसूस कर रहे हैं। इस तरह का कंपन बार-बार हो रहा है। उमरिया में तो कुछ मकानों में दीवारों में दरार भी आ गई। साथ ही कुएं में पानी में बुलबुले उठ रहे हैं जिसको लेकर लोग दहशत में हैं। वहीं प्रशासन के अधिकारी इस मामले को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं।

लोगों द्वारा एसडीएम से शिकायत करने के बाद प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे मौके पर

बड़वानी जिले के 2 गांव अंजड़ के पास भमोरी और राजपूर के पास उमरिया में पिछले 8-10 दिनों से लगातार लोग जमीन में कंपन महसूस कर रहे हैं। उमरिया में तो लोगों का दावा है कि उनके मकानों में दरार तक आ गई है और तेज आवाज के साथ कंपन इतना जोरदार होता है कि घरों के बर्तन तक जमीन पर गिर जाते हैं। लोग घबराकर अपने घरों से बाहर तक आ जाते हैं। वहीं भमोरी में भी पिछले 10 दिनों से लगातार जमीन में कंपन महसूस की जा रही है और लोग दहशत में हैं। लोगों का कहना है कि तेज आवाज के साथ धमाका जैसा लगता है और जमीन में कंपन महसूस होती है। कई लोगों का यह कहना है कि वह दहशत के मारे सो तक नहीं पाते। लोगों द्वारा राजपुर एसडीएम से की गई शिकायत के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और भमोरी गांव में मुआयना किया है।