Loading...
अभी-अभी:

तेज बारिश से नदी नाले उफान पर, यातायात बाधित, जान जोखिम में डालकर रास्ता पार कर रहे राहगीर

image

Sep 25, 2019

तरेंद्र सोनी : उमरेठ क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते तहसील क्षेत्र के ग्रामों को एक दूसरे से जोड़ने वाले मार्ग बंद हो जाते हैं जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

वहीं तहसील मुख्यालय से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला उमरेठ-पोआमा-छिंदवाड़ा मार्ग जो बहुत ही कम दूरी वाला है जिसके चलते इस मार्ग पर अन्य मार्गों की अपेक्षा यातायात का दबाव बहुत अधिक रहता है। परंतु इस मार्ग पर ग्राम छाबड़ी के पास कुलबेहरा नदी पुल नीचा होने के कारण हल्की सी भी बारिश से उफान पर आ जाती है और पानी तेज रफ्तार से नदी के ऊपर बने पुल पर से एक-दो फीट ऊपर तक बहने लगता है। ऐसी स्थिति में यातायात जहां का तहीं रुक जाता है। घंटों इंतजार के बाद जब पुल पर पानी कम होता है तब यातायात प्रारंभ होता है वहैं जिन राहगीरों को इमरजेंसी होती है वे जान जोखिम में डालकर पुल को पार करते हैं। यह स्थिति हर बारिश में बनती है।

यहां विगत वर्षों मैं कई घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद इसके यहां प्रशासन द्वारा ना कोई व्यवस्था की जाती है ना कोई वेरीकेट लगाया जाता है ना कोई पुलिस जवान तैनात किए जाते हैं।