Loading...
अभी-अभी:

मंडलाः ATM काट कर करते थे रूपयों की चोरी, तीन आरोपी हुये गिरफ्तार

image

Sep 25, 2019

अमित चौरसिया - बीते मंडला में ATM काट कर लाखों रूपये चुराने वाले तीन आरोपियों को जिले की कोतवाली पुलिस ने ब्रेंजा गाडी और ATM से चुराये हुऐ रुपयों के साथ ग्राम पादरी पटपरा के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, 22 सितम्बर की दरमियानी रात्रि में कुछ अज्ञात चोरों ने यूनियन बैंक और स्टेट बैंक के ATM को काट कर लाखों रूपये चुराकर फरार हो गये थे। जिसकी जानकारी ATM संचालित SIS कम्पनी के प्रभारी मुकेश सोनी ने कोतवाली थाने को दी। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला कायम कर चोरों की पता साजी में लग गई।

आरोपियों के पास से चुराये गये 3,60,900 रुपये और गैस कटर सहित अन्य उपकरण बरामद

वहीं पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लाल कलर की कार पादरी पटपरा के जंगल के पास खड़ी है। जिसके आधार पर पुलिस वहाँ पहुँची और शक के आधार पर वहाँ खड़ी ब्रेंजा कार सहित तीनों युवकों को हिरासत में लेकर उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने ATM काट कर रूपये चुराने वाली बात स्वीकार कर ली। आरोपियों के पास से चुराये गये 3,60,900 रुपये और गैस कटर सहित अन्य उपकरण बरामद किये गये हैं। तीनों युवक हरियाणा के रहने वाले हैं। कोतवाली पुलिस ने तीनों युवकों पर विभिन्न धाराओं में मामला कायम कर, आरोपियों को जेल भेज दिया है।