Loading...
अभी-अभी:

रेत से भरी ट्राली व बुलेरो की भिडंत, 4 महिलाओं सहित कुल 8 लोग घायल

image

Feb 19, 2019

शिव कुमार रघुवंशी- यह हादसा है उदयपुरा मार्ग पर तेंदोनी नदी के पास का।

सिलवानी सुल्तानगंज से बुलेरो में सवार होकर स्नान करने नर्मदा घाट बौरास जा रहे सवार, सामने से आ रही रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली से चकरा गये। इस हादसे में बुलेरो वाहन में सवार 4 महिलाओं सहित कुल 8 लोग घायल हो गए। घायलों में 8 वर्षीय बालक भी शामिल है।

सुल्तानगंज से स्नान करने बौरास जा रहे थे बुलेरो सवार

जानकारी के अनुसार, स्टेट हाईवे 44 पर तहसील मुख्यालय से करीब 12 किलो मीटर दूर तेंदोनी नदी के पास बुलेरो व रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली की आमने सामने की भिडंत हो गई। भिडंत इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर का अगला हिस्सा निकल कर अलग हो गया। भिडंत में बुलेरो वाहन का भी एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बुलेरो में सवार गुडडी बाई 40, गंधर्व सिंह 60, राजाराम 60, प्रकाश रानी 56, अजय 8, नन्ही बाई 70, अनिता बाई 40, गुलाब चंद जैन चालक 35 घायल हो गए। जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से तुरंत ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिलवानी लाया गया।

तीन को अधिक चोट आने के कारण दूसरे अस्पताल में किया गया रेफर

हालांकि इस हादसे में किसी को भी अधिक चोट नहीं आई है। लेकिन दोनों ही वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को अस्पताल से छुटटी दे दी गई। एएसआई बीबी तिवारी ने बताया बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी 08 बीए 0503 के हादसे में घायल हुई प्रकाश रानी, नन्ही बाई तथा गुडडी बाई को अधिक चोट आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। जवकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुटटी दे दी गई। बताया जा रहा है कि रेत से भरे ट्रैक्टर पर नंबर अंकित नहीं था।

स्थानीय प्रशासन और खनिज विभाग द्वारा बरती जाती है लापरवाही

ज्ञात रहे कि स्टेट हाईवे 44 उदयपुरा मार्ग से प्रतिदिन व रात्रि में रेत से भरे अनेको डंपर व ट्रैक्टर ट्राली आते है। ओवरलोड रेत से भरे इस वाहनों से अकसर ही हादसे होते रहते हैं। रेत से भरे ओवरलोड वाहन जो कि नगरीय सीमा से भी अंधी रफ्तार से निकलते हैं। अंधी रफ्तार से दौड़ने वाले रेत से भरे ओवर लोड डंपरो पर ना ही स्थानीय प्रशासन और ना ही खनिज विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही की जाती है। हालांकि कार्यवाही के नाम पर, अधिकारियों के द्वारा जांच के नाम पर रेत से भरे ओवरलोड डंपरो की जांच का दिखावा किया जाता है और मामले को रफा दफा कर किया जाता है।