Loading...
अभी-अभी:

विवाह स्थल बना मेडिकल कैंप, ब्लड ग्रुप चेक कराने के लिए लाइन में लगे लोग

image

May 15, 2018

अक्सर देखने में आया है कि लोग अपनी शादी को चर्चित करने के लिए लाखों रुपए खर्च कर कर विभिन्न कार्यक्रम करते हैं कोई फिल्म स्टार बुलाता है कोई टीवी स्टार बुलाता है कोई डांसर तो कोई हेलीकॉप्टर आदि से आता है परंतु रतलाम के ग्राम पलसोड़ा में एक अनोखा नजारा उस समय देखने को मिला जब शादी स्थल पूरी तरह से मेडिकल कैंप में तब्दील नजर आया जहां मेहमान एक और भोजन ग्रहण करने के लिए लाइन में लगते हैं तो इस शादी में मेहमान अपना ब्लड ग्रुप और हीमोग्लोबिन चेक कराने के लिए लाइन में लगे हुए दिखाई दिए।

इस विवाह समारोह में करीब 4100 पुरुषों का ब्लड ग्रुप चेक कर उन्हें उसका कार्ड बना कर दिया तो वहीं 2500 महिलाओं ने भी उनका हीमोग्लोबिन जांच कर स्वस्थ रहने की सलाह दी गई इन सभी लोगों को कार्ड वितरण करने के बाद शपथ भी दिलाई गई कि मौका मिलने पर यह जरूरतमंदों को ब्लड डोनेट करने के लिए तत्पर रहेंगे। इसके अलावा दूल्हे दुल्हन ने सात फेरों की परंपरा को तोड़ते हुए आठवां फेरा यह संकल्प के साथ लिया की वह हर वर्ष शादी की वर्षगांठ पर 25 पौधे रोपेंगे तथा दूसरों को भी प्रेरित करेंगे

पलसोड़ा सरपंच के बेटे की शादी में अनूठी पहल की रही हर जुबां पर चर्चा 
लिम्का बुक, बज्र वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी यहां मेहमान बनकर आई। पलसोड़ा के सरपंच कैलाशचंद्र राठौर के बीसीए कर रहे बेटे जितेंद्र का विवाह सेदरा माताजी (मंदसौर) की पूजा (अनामिका) से हुआ। गांव में रिसेप्शन के दौरान शादी में सेवा का जज्बा जगाने के लिए 4100 मेहमानों का ब्लड टेस्ट किया और उन्हें रक्त समूह का कार्ड दिया। 2500 महिलाओं ने भी हीमोग्लोबिन टेस्ट करवाया।

50 लोगों की टीम लगी ब्लड की जांच करने में 
जिला अभियान परिषद कोऑर्डिनेटर रत्नेश विजयवर्गीय व मानव अधिकार अपराध नियंत्रण संगठन संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कचरू राठौर ने व्यवस्था संभाली। रक्त जांच में 50 पैथोलॉजिस्ट व टेक्नीशियनों की टीम लगी। वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने बताया कि इस आयोजन की खासियतों को रिकॉर्ड में शामिल किया जाएगा।