Loading...
अभी-अभी:

प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे बैगा जाती के लोग, कोल जाति का थमाया प्रमाण पत्र

image

Jul 5, 2018

राष्ट्रीय मानव का दर्जा प्राप्त विशेष संरक्षित जनजाति बैगाओं को शासन की लापरवाही के चलते उनकी पहचान उनकी  जाति ही बदल दी गई बैगा जाती के लोगो का कोल जाति का प्रमाण पत्र थमा दिया गया जिसका  खमियाजा कुछ इस तरह से भुगतना पड़ रहा की उनको न तो शासकीय योजनाओं का लाभ मिल पा रहा और न ही उनकी पहचान अब हालात ये है कि उनको उनके जात रिस्तेदारी में भी शामिल नही कर रहे जिससे भविष्य में उनके बच्चो के सामने उनकी जाति में  शादी का संकट भी गहरा रहा है।

प्रशासन की इस लापरवाही का खामियाजा उनके बच्चो को भुगतना पड़ रहा आलम यह कि उन्होंने या संकल्प लिया है कि जब तक उनकी असली जाती बैगा का प्रमाणपत्र नही मिलता वे अपने बच्चो को स्कूल नही भेज रहे जिसके लिये वे कई बार प्रसासन के चौखट के चक्कर लगा चुके है लेकिन भ्रस्ट जिला प्रशासन उनकी सुध लेने की बजाय उन्हें अनदेखा कर रही है। 

वही इस मामले में कमिश्नर शहडोल से चर्चा की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना करते हुए इस संबंध में कलेक्टर से चर्चा करने की बात कही तो वही कलेक्टर शहडोल से भी संपर्क किया गया तो उन्होंने ने भी मीडिया के सामने आने से बचती रही इस गंभीर मुद्दे में जिम्मेदार अपना पल्ला झाड़ बचते नजर आए।