Loading...
अभी-अभी:

जान जोखिम में डालकर बिजली के खंभे का पुल बनाकर नदी पार करते हैं लोग, हो सकता है बड़ा हादसा

image

Jan 19, 2019

अभिषेक शर्मा - देवरीकला पंचायत के तहत आने वाले मडरका गांव में पार्वती नदी पर पुल न होने के कारण ग्रामीणों को अपने रोजमर्रा के काम करने के लिए रोजाना जान जोखिम में डालकर नदी पार जाना होता है बात की जाए तो स्वराज एक्सप्रेस की टीम द्वारा भी इस खंबे के पुल को पार किया गया काफी जान जोखिम वाला सफर रहा क्योंकि अभी नदी में 9 से 10 फिट पानी भारा हुआ है सुबह बच्चे भी स्कूल की पढ़ाई के लिए प्रतिदिन इसी रास्ते से जाते है।

गांव बना टापू

पचीपुरा तालाब बनने के बाद गांव के चारो ओर पानी भर जाने के कारण मडरका गांव टापू बन गया है और बारिश के दिनों में तो स्थिति बहुत खराब हो जाती है  जबकि अभी भी इस रास्ते से निकलने में जान का खतरा बना रहता है पूर्व में नदी पार करते समय एक कि जान भी गई थी एक 2 लोगो को समय पर उपचार न मिलने के कारण जान से हाथ धोना पड़ा था ग्रामीणों की पुकार जब जनप्रतिनिधियो ने नही सुनी तो बिजली के खंभे से अस्थायी पुल बनाकर उसी पर आवागमन शुरू कर दिया।

पुल से आवागमन मौत से कम नहीं

पर यह सफर मौत से काम नही है क्योंकि कोई भी बड़ा हादसा इस सफर में हो सकता है यदि गांव के विकास की बात करे तो ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा भी नही मिल पा रही है शासन से पोहरी के पूर्व विधायक ने 80 लाख की लागत से सड़क एव पुल तो मंजूर करा दिए पुल मंजूर के बाद जनप्रतिनिधियों ने भी इस ओर ध्यान नही दिया है इस लिया ग्रामीण क्षेत्र की जनता बहुत परेशान है क्षेत्र की जनता इस इंतजार में है कि अब पुल का निर्माण होगा।