Loading...
अभी-अभी:

अम्बिकापुरः सरवर डाउन होने से निवेशकों का दस्तावेज  ऑनलाइन जमा नहीं हो पा रहा

image

Apr 27, 2019

राम कुमार यादव- गैर बैंकिंग संस्था पीएसीएल चिटफंड कंपनी में निवेशक और एजेंटों की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सेबी के जारी एक पत्र में 1 मार्च से 30 अप्रैल तक जिले के स्थानीय जनपद पंचायत में पीएसीएल के दस्तावेजों को ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर पैसे वापसी का आदेश जारी किया गया है, लेकिन  सरवर  डाउन  होने से  निवेशकों का दस्तावेज  ऑनलाइन जमा नहीं हो पा रहा है। 

कंपनी 6 साल में पैसा दुगना करने और आरडी जैसे लुभावने स्कीम में पैसा जमा कर रही थी

जनपद पंचायत अंबिकापुर में  निवेशक पहुंच  तो रहे हैं लेकिन  सरवर  डाउन होने की वजह से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। सरगुजा जिले के हजारों लोगों का पैसा पर्ल एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड पर्ल ग्रुप चिटफंड में जमा होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। कंपनी 6 साल में पैसा दुगना करने और आरडी जैसे लुभावने स्कीम में पैसा जमा कर रही थी। जिसे 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने बंद करने का आदेश दिया था। कंपनी के बंद हो जाने से हजारों निवेशकों का पैसा डूबने की स्थिति में बन गई थी, लेकिन फरवरी 2019 में सेबी के द्वारा पीएसीएल के पैसों का भुगतान के फरमान के बाद निवेशकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सेबी के जारी एक पत्र में 1 मार्च से 30 अप्रैल तक जिले के स्थानीय जनपद पंचायत में पीएसीएल के दस्तावेजों को ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर पैसे वापसी का आदेश जारी किया गया था। जिसमें निवेशकों की पॉलिसी बॉन्ड, रशीद, बैंक वेरीफिकेशन, कैंसिल चेक के साथ पैन कार्ड अनिवार्य रूप से जमा करने के बाद ऑनलाइन पैसे का भुगतान होने की बात कह रहे हैं। 

साइट पर अपलोड ही नहीं हो रहा दस्तावेज

निवेशकों का कहना है कि ऑनलाइन होने से पहले पीएसीएल के दस्तावेजों को सेबी की साइट पर अपलोड करना पड़ रहा है लेकिन लगातार लिंक फेल और इंटरनेट समस्या से निवेशकों को जनपद के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। निवेशकों का कहना है कि पीएसीएल कंपनी के बंद होने के बाद विगत 4 सालों से परेशान हैं। पैसा ऑनलाइन के माध्यम से देने को कहा है, यह कब तक मिलेगा, इसकी भी जानकारी नहीं है। ऑनलाइन फॉर्म के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। ढेड़ महीनों से जनपद के चक्कर लगाने के बाद भी सरवर डाउन हवाला देकर निवेशकों को परेशान किया जा रहा है।

आपको बता दें, 30 अप्रैल तक दस्तावेज जमा करने का अंतिम दिन है। 3 दिन शेष बचे हैं, ऐसे में हजारों निवेशकों का फॉर्म जमा होना अभी बाकी है, जिससे निवेशकों को पैसा डूबने का खतरा बना हुआ है। बहरहाल जनपद के अधिकारी सर्वर डाउन का हवाला देकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। निवेशकों के पीएसीएल में जमा पैसे कब तक मिलेगा कह पाना मुश्किल है। ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।