Loading...
अभी-अभी:

राजगढ़ः डॉक्टर के कारण पुलिस हो रही परेशान, वरिष्ठ अधिकारियों की डेथ के बाद हुई एमएनसी

image

Jun 15, 2019

राजेन्द्र शर्मा- जिला अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही के वजह से ना सिर्फ मरीज परेशान है, बल्कि पुलिस को भी इस लापरवाही की वजह से परेशान होना पड़ा, तलेन थाने से एमएनसी लेकर आए पुलिस को करना पड़ा 5 घंटे इंतजार। वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने के बाद हो पाई एमएनसी।

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के जिला अस्पताल में जहां एक तरफ लगातार मरीज परेशान हो रहे हैं, वहीं एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पुलिस को भी जिला अस्पताल की लापरवाही का सामना करना पड़ा और तलेन थाने से रेप के केस में एमएनसी लेकर आई पुलिस को 5 घंटे से अधिक इंतजार करना पड़ा। एक नहीं दो-दो डॉक्टर की लापरवाही की वजह से यहां इंतजार पुलिस को करना पड़ा है।

तलेन थाने से रेप के केस में एमएनसी लेकर आई पुलिस का इंतजार 5 घंटे बाद हुआ खत्म

बताया जा रहा है कि पुलिस तकरीबन दोपहर के 1:50 बजे एमएनसी लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। वहीं वहां पर मौजूद डॉक्टर ने कहा कि मेरी तो शिफ्ट खत्म हो गई है। आने वाली डॉक्टर आपकी एमएनसी कर देगी, परंतु जिस डॉक्टर की वहां पर ऑन कॉल ड्यूटी थी, वह ऑन कॉल ड्यूटी देने नहीं आई। जब पुलिस की एमएनसी लेकर आए कर्मचारियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों और जिले के अधिकारियों से संपर्क किया और उनको जिला अस्पताल की लापरवाही के बारे में बताया, तब मौके पर पहुंची एसडीएम ने जिला प्रबंधन को तलब किया और तुरंत एमएनसी करने के लिए कहा। तब जाकर जिला अस्पताल के प्रबंधन ने वहां पर ऑन कॉल ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर को अस्पताल बुलाया और उनको एमएनसी करने के लिए कहा। तब जाकर पुलिस का इंतजार खत्म हुआ और रेप केस में पुलिस को एमएनसी मिल पाई।

वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम राजगढ़ श्रुति अग्रवाल ने बताया कि जिला अस्पताल में लगातार लापरवाही चल रही है। यहां पर पुलिस को एमएनसी के लिए काफी इंतजार करना पड़ा है। वहां के स्टाफ ने बताया कि उन्होंने डॉक्टर को कॉल किया था परंतु डॉक्टर कॉल पर भी नहीं आई है। अभी डॉक्टर को नोटिस दे दिया गया है और पुलिस की एमएनसी बनाने के लिए कहा गया है। जो लोग इसके लिए जिम्मेदार है उन पर कार्रवाई की जाएगी।