Loading...
अभी-अभी:

38 किलो अवैध मादक पदार्थ के साथ पुलिस ने कुख्यात ईनामी तस्कर को किया गिरफ्तार

image

Aug 27, 2018

अमित निगम - जावरा थाना अंतर्गत रिंगनोद पुलिस ने 38 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरे के सहित कुख्यात फरार ईनामी तस्कर को भी पकड़ा है एसपी गौरव तिवारी के निर्देशन में मादक पदार्थो की धरपकड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है नगर पुलिस अधिक्षक आशुतोष बागरी ने बताया  तस्करी मामले में मंदसौर जिले के 5 लोगो को गिरफ्तार किया है पांच में से एक आरोपी पैरोल से फरार चल रहा था 15 हजार रुपए का राजस्थान और मंदसौर पुलिस ने इस पर ईनाम भी रखा था वह भी पुलिस शिकंजे में है।

38 किलो डोडाचूरा जप्त

नगर पुलिस अधिक्षक ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि दशरथ जाट निवासी पिपलखुटा जिला मंदसौर का तस्कर होकर पैरोल से फरार है जो अपनी आई टेन कार से अवैध डोडाचूरा की तस्करी कर रहा है और आई टेन कार में अवैध डोडाचूरा भरकर चालक होकमसिंह  नि. टाकेड़ा व शक्तिसिंह राजपूत नि. ग्राम टाकेड़ा थाना अफजलपुर जिला मंदसौर तरफ से जावरा रिंगनोद होकर जा रहा है वाहन के आगे-आगे स्वयं दशरथ जाट अपने साथी महेश शर्मा नि. डिगांव तथा श्यामलाल जाट नि. पिपालखुटा की बोलरो बिना न बर से पायलेटींग कर रहे है रिछागुर्जर फंटा पर नाकाबंदी कर पायलेटीग वाहन बोलेरो व कार को घेराबंदी कर पकडा, डिक्की में छिपाकर कर रखा हुआ 38 किलो डोडाचूरा जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
27 अगस्त तक का मिला रिमांड
कार चालक आरोपी होकमसिंह  नि. टाकेड़ा थाना अफजलपुर जिला मंदसौर व इसके साथी शक्तिसिंह  राजपूत नि. सदर व बोलेरो चालक आरोपी दशरथ  जाट नि. पीपलखुटा थाना नाहरगढ जिला मंदसौर, महेश शर्मा नि. डिगांव माली थाना अफजलपुर जिला मंदसौर,  नि. पिपलखुटा थाना अफजलपुर को गिर तार कर कोर्ट मे पेश किया जहां से 27 अगस्त तक का रिमांड मिला है।
कई धाराओं पर केस दर्ज
आरोपी दशरथ आदतन अपराधी होकर अंर्तराज्यीय कुख्यात तस्कर होकर 2013 से राजस्थान के ब्यावर से एनडीपीएस एसीटी में 10 वर्ष की सजा से दण्डित होकर पैरोल पर से फरार चल रहा था। थाना अफजलपुर में आर्म्स एक्ट मामले में फरार था तथा थाना नाहरगढ जिला मंदसौर के अपराध क्रमांक 200/17 व 202/17 धारा 147,148,452,427 भादवि में 5000 रू का ईनाम घोषित कर रखा था। आरोपी पर विभिन्न थानो पर एक दर्जन से ज्यादा प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपी दशरथ कई दिनों से पुलिस से बचकर इधर-उधर भागता फिर रहा था। कुछ दिन पूर्व नाहरगढ़ पुलिस को चकमा देकर कार छोड़कर भागने की कथित घटना भी सामने थी।