Loading...
अभी-अभी:

आईएसआई के इशारे पर काम कर रहे 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

Aug 22, 2019

वरूण शर्मा : पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम कर रहे आतंकियों के लिए टेरर फडिंग करने के एक बड़े मामले में सतना की क्राइम ब्रांच ने अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जीरो पर मुकदमा दर्ज करने के बाद सभी आरोपियों को भोपाल की एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) के सुपुर्द कर दिया गया। 

एक बार फिर सतना टेरर फंडिंग के मामले में सुर्खियों पर है। पाकिस्तान और इंडिया के बीच हवाला के जरिए भारी-भरकम राशि पहुँचाने वाले सतना जिले के 5 युवकों को भोपाल की एटीएस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जहां 3 आरोपियों की पहचान उजागर की है तो वहीं 2 आरोपियों का खुलासा नहीं किया गया है। आरोपियों के पास से जो मोबाइल बरामद किए गए हैं उनमें बैंकों के ट्रांजिक्शन का पूरा काला चिट्ठा है। ये आरोपी पाकिस्तान में बैठे आकाओं से ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के जरिये बातचीत करते थे। 3 आरोपियों में बलराम सिंह, सुनील सिंह और शुभम तिवारी शामिल हैं। बलराम पहले भी 8 फरवरी 2017 को टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है फिलहाल वह जमानत पर है।

गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों के पास से बड़ी तादाद में स्मार्ट मोबाइल फोन और लेपटॉप भी बरामद किए गए हैं। जिसमें 17 ऐसे पाकिस्तानी नंबर मिले हैं, जिनके माध्यम से आतंकियों के फंड मैनेजर वीडियो कॉल,मैसेंजर कॉल और वाटसएप पर चैटिंग किया करते थे। ऑन लाइन लॉटरी फ्रॉड और ऐसे ही माध्यमों से ठगी की रकम को पाकिस्तान के माध्यम से आतंकियों तक पहुंचाने के लिए नए-नए एकाउंट खुलवाना और उनके एटीएम हथिया कर धन प्र्रबंधन करने का काम कमीशन के आधार पर किया जाता था। सुनील सिंह वर्ष 2014 से इस देश विरोधी गतिविधि में सक्रिय था, मगर बेहद शातिर किस्म के इस आरोपी को एटीएस बलराम, रज्जन और भागवेन्द्र की गिरफ्तारी के बाद भी नहीं पकड़ पाई थी। इस गैंग के बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और छत्तीसगढ़ से तार जुड़े हैं।