Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः 36 बैंकों के एटीएम कार्ड सहित एटीएम लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

image

Jul 29, 2019

अज़हर शेख- एटीएम में तकनीकी गड़बड़ी कर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले पांच बदमाशों को इंदौर की बांगणगा पुलिस ने एटीएम में डकैती डालने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 36 बैंकों के एटीएम कार्ड सहित कई हथियार बरामद किया है। फिलहाल पुलिस पकडे गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है। 

आरोपी पब्लिक सेक्टर की बैकों के साथ करते थे धोखाधड़ी

इंदौर एसएसपी रुचिवर्धन ने  बताया कि हरियाणा के चार लोग और एक इंदौर के आरोपी मिलकर पब्लिक सेक्टर की बैकों के साथ धोखाधड़ी करते थे। मुखबिर से सूचना के बाद पुलिस ने बांगणगा के रहने वाले गोविंद उर्फ छन्नू को हिरासत में लिया। जब उस पर पुलिस का डंडा चला तो गोविंद ने बताया कि उसने हरियाणा के पलवल से शकील, ईसब खां मुकीम और वसीम खान को इंदौर बुलाया और शहर में कई एटीएम को निशाना बना चुके हैं। बताया जा रहा है कि जब भी वारदात करनी होती थी यह आरोपी कार से इंदौर आते थे। बांगणगा पुलिस ने आरोपियों को डकैती की योजना बनाते हुये दबोचा है। आरोपियों से पुलिस ने एटीएम कार्ड सहित तडतड़ी दार छुरी, गुप्ति टामी सहित कई हथियार व 24 हजार एक सौ रुपये बरामद किए हैं।