Loading...
अभी-अभी:

जबलपुरः चोरी के आरोप में मां बेटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

Jul 24, 2019

अरविन्द दुबे- जिला राजगढ़ ब्यावरा की रहने वाली मां बेटी को जबलपुर पुलिस ने एक बुजुर्ग के बैग से पच्चीस हजार रुपये चुराने के आरोप में गिरफ़्तार किया है। मां और उसकी बेटी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिये जिला राजगढ़ से जबलपुर आयी थीं। पुलिस की पूछताछ में दोनों महिला आरोपियों ने बताया कि चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देना ही उनका पेशा है और इसके लिये वे अलग-अलग राज्यों में जाती हैं। पुलिस ने मां सुधा और उसकी बेटी सुनयना को गिरफ़्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

बुजुर्ग के बैग से पच्चीस हजार रुपये चुराने का मामला

तीन जुलाई को जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रकाश मजूमदार बैंक से अपनी पेंशन की रकम पच्चीस हजार रुपये लेकर जब ऑटो में बैठ रहे थे, तभी इन मां और बेटी ने प्रकाश का पीछा करना शुरु कर दिया और मौका मिलते ही उनके बैग में रखे पच्चीस हजार रुपये निकाल कर फ़रार हो गयीं। पीडित प्रकाश मजूमदार ने जब इस मामले की शिकायत रांझी थाने मे दर्ज करायी। तब पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फ़ुटेज मे इन संदिग्ध मां बेटी को देखा और इनकी खोज प्रारंभ की।

जिला राजगढ ब्यावरा के रहने वाली हैं मां-बेटी

मंगलवार को दो आरोपियों में से एक लडकी नये शिकार की तलाश में उसी बैंक में पहुंची जिस बैंक से उन्होंने प्रकाश का पीछा करना शुरु किया था। बैंक के अधिकारियों ने तुरंत रांझी थाने को इस बात की सूचना दी। पुलिस ने बैंक से सुनयना को गिरफ़्तार कर लिया और उसकी मां सुधा को रेल्वे स्टेशन से पकड लिया। दोनों महिला आरोपियों को पकड़ कर पुलिस थाने लाया गया। जब उनसे पूछताछ की गयी तब उन्होंने इस वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने चोरी किये गये पच्चीस हजार रुपये में से दस हजार रुपये भी बरामद कर लिये हैं। इन महिलाओं ने बताया कि वे जिला राजगढ ब्यावरा के ग्राम कडिया की रहने वाली हैं और इनके गांव में रहने वाले लोगों का मुख्य काम चोरी की वारदात को अंजाम देना है। इस काम के लिये वे अपने पूरे परिवार के साथ अनेक राज्यों में घूमते रहते हैं और शादी समारोह, बैंक और एटीएम के आसपास खडे होकर लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।