Loading...
अभी-अभी:

शुजालपुरः जननी सुरक्षा सहायता व प्रसूति सहायता राशि नहीं मिल पा रही प्रसूताओं को

image

Jul 24, 2019

संतोष राजपुत- प्रसूताओं को संस्थागत प्रसव के दौरान अस्पताल से डिस्चार्ज होते समय अनिवार्य रूप से सुलभ कराई जाने वाली जननी सुरक्षा सहायता व प्रसूति सहायता राशि शुजालपुर की प्रसूताओं को समय पर नहीं मिल रही। करीब 250 मामले लंबित होने पर जिला राशि न देने में अव्वल हुआ तो मंगलवार को संयुक्त संचालक स्वास्थ्य ने शुजालपुर सिविल अस्पताल का दौरा कर लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर फटकार लगाई।

शासन द्वारा जननी सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की प्रसूता को एक हजार चार सौ व शहरी क्षेत्र की प्रसूता को एक हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान है। इसी तरह प्रसूति सहायता योजना में कर्मकार मंडल व संबल योजना में पंजीकृत महिलाओं को प्रसव अवधि में कुल 16 हजार की सहायता राशि अस्पताल से डिस्चार्ज होते समय दिए जाने का प्रावधान है। शुजालपुर, अकोदिया व पोलायकला में ही 250 से अधिक प्रकरण लंबित होने के बाद शाजापुर जिला संभाग में प्रसव प्रोत्साहन योजना की राशि के वितरण में देरी में जिला अव्वल नंबर पर आने व कई मामले सीएम हेल्पलाइन में पहुँचने के बाद मंगलवार को उज्जैन संभाग के संयुक्त स्वास्थ्य संचालक जेएस आवासिया, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएल सोढ़ी के साथ सिविल अस्पताल शुजालपुर सिटी पहुंचे। करीब 4 घंटे तक लंबित प्रकरणों की समीक्षा की व उन्होंने जननी सुरक्षा व प्रसूति सहायता योजना के प्रकरणों में लेखापाल व अन्य तकनीकी अमले को तलब कर तत्परता से सभी मामले पात्रता अनुसार निपटाने के निर्देश दिए।

मंडी अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर मिले लोग

निरीक्षण कर रहे अधिकारियों से मंडी सिविल अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर भी आम नागरिकों ने मुलाकात की। लोगों ने अधिकारियों को बताया कि मंडी के सिविल अस्पताल में चिकित्सक महिलाओं को आयरन के इंजेक्शन नहीं लगाते। इस वजह से उन्हें सिटी सिविल अस्पताल आना पड़ता है। साथ ही सिविल अस्पताल में चिकित्सकों के पद भरने को लेकर भी लोगों ने चर्चा की।

निरीक्षण के दौरान संयुक्त संचालक ने शुजालपुर सिविल अस्पताल में लगाए गए रक्तदान शिविर को देख सराहना की। चिकित्सकों से उन्होंने अस्पताल में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही संयुक्त संचालक आवासिया ने कर्मचारियों से कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी तथा जल्द से जल्द सभी पात्र हितग्राहियों को भुगतान किए जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाल शक्ति वार्ड में संधारित किए जाने वाले रिकॉर्ड को भी देखा।