Loading...
अभी-अभी:

उज्जैनः पुलिस एनकाउंटर, 3 इनामी बदमाश गिरफ्तार, 1 जनवरी की रात से फरार चल रहे थे बदमाश

image

Jan 5, 2020

अनिल बैरागी - पुलिस ने फरार चल रहे 60 हजार इनामी 3 बदमाशों को आज घेराबंदी कर एनकाउंटर किया, जिसमें गंभीर रूप से घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ से इंदौर रेफर कर दिया गया। उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले नितेश उर्फ काऊ, सोहन पटेल और करण उर्फ कालू नामक तीन हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के द्वारा 1 जनवरी की रात को न्यू गांधी नगर क्षेत्र में गोली चलाई गई थी और मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर पथराव किया था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने मामले में तीनों आरोपियों पर 20-20 हजार का कुल 60 हजार का इनाम घोषित किया था। घटना के बाद पुलिस ने तीनों के घरों को नगर निगम की मदद से तोड़ दिया था।

मुठभेड़ में पुलिस के भी 6 जवान हुये घायल

लगातार फरार चल रहे बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को आज मुखबिर से सूचना मिली थी कि सभी आरोपी इंदौर से उज्जैन की ओर आ रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। बड़नगर जवासिया रोड पर चेकिंग के दौरान एक कार मिली, जिसमें बैठे युवक ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्यवाई में पुलिस ने भी फायर किया। वहीं नजदीक स्थित एक जुग्गी झोपड़ीनुमा घर से भी फायर किए गए। पुलिस ने बदमाशों पर जवाबी कार्यवाई की। पुलिस के फायर में तीनों बदमाश नितेश, सोहन और करण घायल हो गए। पुलिस कार्यवाई में नितेश को हाथ और पैर में दो गोली, करण को दो गोली और सोहन को एक गोली लगी। मुठभेड़ में पुलिस के भी 6 जवान घायल हुए। तीनों बदमाशों को घायल अवस्था में उज्जैन जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ से डॉक्टर द्वारा हालात नाजुक होने पर इंदौर रेफर कर दिया गया है। उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर द्वारा शहर में गुंडाराज खत्म करने के लिए की जा रही कार्यवाई में ये दूसरा मौका है, जब बदमाशों को एनकाउंटर के दौरान घायल कर पकड़ा गया।