Loading...
अभी-अभी:

नई दिल्ली: जनेवि में नकाबपोशों का हमला, छात्र और शिक्षकों के साथ मारपीट, 20 छात्र हुये घायल

image

Jan 5, 2020

देश का मशहूर जनेवि एक बार फिर सुर्ख़ियों में छाया हुआ है। रविवार को कुछ नकाबपोश यूनिवर्सिटी कैंपस में दाखिल हुए और छात्रों और शिक्षकों के साथ मारपीट की, जिसमें 20 छात्र घायल हो गए हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही प्राथमिकी दर्ज करेगी। इन सबके बीच राजनीतिक पार्टियों की ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं जिन्हें जानना और समझना जरूरी है।

प्रियंका गांधी वाड्रा का ट्वीट

रविवार को जनेवि में दो छात्र गुटों के बीच हुए टकराव के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने कहा कि AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में उपचार करा रहे छात्रों ने मुझे बताया कि गुंडे परिसर में घुसे और हमपर रॉड और डंडों से हमला करना शुरू कर दिया। प्रियंका वाड्रा ने कहा कि कइयों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं।

बसपा सुप्रीमो मायावती का ट्वीट

वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने घटना को शर्मनाक बताया है। मायवती ने अपने ट्वीट में लिखा कि, जनेवि में छात्रों व शिक्षकों के साथ हुई हिंसा अति-निंदनीय व शर्मनाक। केंद्र सरकार को इस घटना को अति-गंभीरता से लेना चाहिए। साथ ही इस घटना की न्यायिक जाँच हो जाये तो यह बेहतर होगा।

कपिल सिब्बल का ट्वीट

कांग्रेस नेता और पेशे से वकील कपिल सिब्बल ने इस पूरी घटना को लेकर केंद्र और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, कि नकाबपोश लोग एक यूनिवर्सिटी के सिद्धांत को नष्ट कर रहे हैं। चौकीदार शांत खड़ा देख रहा है। सलमान खुर्शीद ने इस पूरे मामले पर कहा कि जब पता है कि भीतर नकाब पोश हैं तो पुलिस भीतर क्यों नहीं जा रही है। किसका इंतजार कर रही है। सारी व्यवस्था चरमरा गई है।

मुख्य प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने इसे बताया गुजरात मॉडल

कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने कहा है कि यह मोदी शाह का छात्रों के लिए गुजरात मॉडल है। कांग्रेस की नेता और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने कहा है कि छात्रों और शिक्षकों के खिलाफ हिंसा बेहद निंदनीय है। सुनियोजित अंदाज में पहले भड़काने का काम हुआ और बाद में हिंसा की गई। वहीं भाजपा का दावा है कि उत्पात करने वाले बाहरी हैं, क्या हकीकत में ऐसा है, हकीकत ये है कि ऐसे छात्र जो NRC और NPR का विरोध कर रहे हैं।