Loading...
अभी-अभी:

साढ़े 3 करोड़ रुपये के गबन के आरोपी को पकड़ने में पुलिस को मिली बडी सफलता

image

Aug 1, 2018

सूर्या दुबे - बंडा पुलिस कोसाढ़े तीन करोड़ के गबन के आरोपी  सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक ब्रजेश जैन को हिरासत में लिया है शाखा प्रबंधक ब्रजेश जैन सहित तीन अन्य बैंक कर्मचारियों ने 5 अप्रेल 2013  से 7 अक्टूबर 2017 तक नेट बैंकिंग के माध्यम से 3 करोड़, 55 लाख, 66 हज़ार 341 रुपये का गबन किया था जिसकी रिपोर्ट बण्डा थाना में दर्ज की गई थी।

क्या है पूरा मामला

जिला केंद्रीय सहकारी बैंक की बंडा शाखा के प्रबंधक बृजेश पिता राजकुमार जैन सहित चार कर्मचारियों के खिलाफ बंडा थाने में 3 करोड़, 55 लाख 66 हजार 341 रुपए के गबन का मामला दर्ज किया गया था जानकारी के अनुसार शाखा प्रबंधक जैन, कंप्यूटर आपरेटर शीलचंद अहिरवार, सहित 2 अन्य ने 5 अप्रैल 2013 से 7 अक्टूबर 17 तक बैंक में जमा राशि का गबन किया था।

420 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज

बैंक से गबन और घोटाले की जांच के लिए मैनजर डीके साहू के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था जांच में पाया गया कि 7 अक्टूबर को बृजेश जैन ब्रांच की तिजोरी की चाबी लेकर 11 अक्टूबर तक फरार रहा समिति द्वारा जांच में पाया गया कि ब्रांच मैनेजर जैन ने कंप्यूटर ऑपरेटर व दोनों बाबूओं से साठगांठ कर नेट बैंकिंग से उक्त राशि का गबन किया था जिनके विरुद्ध 420 सहित अन्य धाराओं में बंडा थाना में मामला दर्ज किया गया।