Loading...
अभी-अभी:

शुजालपुरः पुलिस की मनमानी से आम आदमी की बढ़ रही परेशानी, सुबूत देने के बाद भी नहीं कर रहे कार्यवाई

image

May 6, 2019

संतोष राजपूत- पुलिस की मनमानी से आम आदमी की बढ़ रही परेशानी, सुबूत देने के बाद भी नहीं कर रहे कार्यवाई। यह घटना है शुजालपुर की, जहां एक युवती ने चेन झपटने वाले युवकों का पीछा कर बाइक के नंबर, युवकों के सीसीटीवी फुटेज देकर पुलिस से फरियाद लगाई, लेकिन पुलिस ने एफआईआर नहीं लिखी। 72 घंटे बाद जब एसपी तक मामला पहुंचा, तब रिपोर्ट तो लिखी लेकिन एसपी से शिकायत से खुन्नस खाकर ये भी कह डाला कि कार्यवाही जब मर्जी होगी तब करेंगे।

पुलिस ने एफआईआर की जगह आवेदन लेकर टरकाने का काम किया

शुजालपुर पुलिस की बेशर्मी ने शाजापुर एसपी की ईमानदारी को ताक पर रख एफआईआर की जगह आवेदन लेकर टरकाने का काम शुरू कर दिया है। मंडी थाना इलाके में जूही खत्री शिकायत करने थाने पहुंची तो पुलिस ने पहले आवेदन लिया और बाद में कई चक्कर लगवाए, ये युवती जब अपनी मां के साथ बाजार जा रही थी, तभी दो अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी से पीछा कर गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो गए। बहादुरी का परिचय देते हुए घटना के बाद युवती ने पीछा किया तो बदमाश मिर्च पाउडर फेंककर फरार हो गए।

घटना के बाद पुलिस का काम खुद फरियादी ने कर बाजार से सीसीटीवी फुटेज, बाइक का नंबर जुटाकर दिया, लेकिन आरोपियों को ढूंढने की जगह थाना प्रभारी के समवारवतक बाहर होने की वजह बताकर, महिला सब इंस्पेक्टर प्रेमलता खत्री ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया। मीडिया ने वरिष्ठ अधिकारियों से बात की, तब पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज की।