Loading...
अभी-अभी:

नकली चॉकलेट बनाने वाली फैक्ट्री संचालक के घर व गोदाम पर पुलिस की छापामार कार्यवाही

image

Nov 26, 2019

सुनील वर्मा : ग्वालियर में दिल्ली की ब्रांडेड टॉफी, चॉकलेट के रैपर में नकली टॉफी और चॉकलेट भरकर मार्केट में बेचने का काम करने में लिप्त नकली फैक्टरी संचालक के घर और गोदाम पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही की है।पुलिस ने मौके से ब्रांडेड टॉफी कंपनियों के 15 हजार से अधिक रैपर
जप्त किए है। 

शहर की जनक गंज थाना पुलिस को दिल्ली से आए अनुराग फ्रूट प्रोडक्ट कंपनी के सुपरवाइजर व जांच अधिकारी चेत नारायण सिंह ने लिखित शिकायत की थी की समाधिया कॉलोनी बी ब्लॉक में उनकी कंपनी के नाम पर नकली टॉफी चॉकलेट बनाने का काम चल रहा है। शिकायत मिलने के बाद जनक गंज थाना पुलिस और अनुराग फ्रूट प्रोडक्ट कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां पुलिस और कंपनी के लोगों ने ब्रांडेड कंपनी के कपड़ों में नकली चौकी और चॉकलेट पैक होना पाई पुलिस ने इस मामले में कैपरी संचालक दिनेश इसरानी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है पुलिस ने मौके से 70 हजार से अधिक नकली टॉफी और चॉकलेट भी बरामद की है।