Loading...
अभी-अभी:

दमोह कांग्रेस विधायक का कांसेप्ट - मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना की तर्ज पर बनाई विधायक तीर्थ दर्शन योजना

image

Nov 26, 2019

प्रशांत चौरसिया : मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार में शुरू हुई मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना का असर कामनाथ सरकार के विधायकों पर सर चढ़ कर बोल रहा है।  इस योजना को एक कदम आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस के विधायक स्थानीय स्तर पर लागू कर रहे है। दमोह से इसकी शुरुवात हुई है और पूरे प्रदेश में अपनी तरह के अनूठे इस अभियान का आगाज हुआ तो खुद विधायक ने तीर्थ दर्शन योजना की बस को रवाना किया। 

दरअसल कांग्रेस के युवा विधायक राहुल सिंह के मुताबिक़ गरीब तबके के लोग आसपास के तीर्थ क्षेत्रों तक जाने से महरूम रह जाते है और बुंदेलखंड के लोगों की आस्था माँ नर्मदा के प्रति अगाध है जिसे देखते हुए उन्होंने सीएम् तीर्थ दर्शन योजना की तर्ज पर विधायक तीर्थ दर्शन योजना शुरू की है और आ पहला जत्था बरमान घाट के लिए रवाना किया है। इस योजना के तहत हर अमावस्या और पूर्णिमा के दिन बरमान घाट में नर्मदा दर्शन, शारदा माता के दर्शन के लिए मैहर और बांदकपुर सहित आसपास के तीर्थ क्षेत्रों के दर्शन लोगों को निशुल्क कराये जाएंगे।