Loading...
अभी-अभी:

सौसरः देर रात पुलिस ने रोके रेत से भरे डंपर, बिना जांच, बिना कार्यवाही के बाइज्जत बरी

image

Sep 20, 2019

दिनेश धारपुरे - क्षेत्र में अवैध रेत की धरपकड़ व छोड़छाड़ी पर चिल्लाहट कोई नई बात नहीं है किंतु जिला कलेक्टर की सख्ती और NGT के नियमविरुद्ध अब भी क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार बेरोकटोक चालू है। साथ ही इस कारोबार में बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के कायकर्ता अपना-अपना वर्चस्व स्थापित करने में लगे हुए हैं। कर देर रात सौसर पुलिस ने रेत से भरे डंपरों को रोक व बिना कोई जांच पड़ताल, कार्यवाही के 5 डंपरों को छोड़ दिया। वहीं रेत डंपर के आका भी तुरंत मौके पर पहुंच गए और साथ थे क्षेत्र के एक प्रख्यात सेटिंगबाज, जो मामला कोई भी हो और वो नजर नहीं आये ऐसा हो नहीं सकता। मौके की नजाकत को भांपते हुए पुलिस को अकेले में ले जाकर कानाफूसी करते देखा गया। उसके बाद रेत डंपरों को छोड़ दिया गया।

बड़े रेत माफियाओ पर हाथ डालने से पुलिस को परहेज

रेत डंपरों को बिना जांच किये छोड़ देना चर्चा का विषय बनते जा रहा है। वहीं सौसर पुलिस रेत मामले में इतने फ़ास्ट हो गई है कि आये दिन गांव-गांव रेत का अवैध, परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों को पकड़-पकड़ कर, मामले बना कर खनिज विभाग को सौंप रही है। आखिर देर रात पकड़े गए डंपरों पर कायवाही क्यों नहीं की गई और सेटिंगबाज से पुलिस ने क्या बात की, यह संदेहास्पद है, जिसकी जांच पड़ताल की जानी चाहिए। वहीं क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के धुरंदर जनप्रतिनिधि हमेशा अपने आप को पाक साफ साबित करने में लगे होते हैं और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर जनता को बेवक़ूफ़ बनाने में लगे होते हैं।