Loading...
अभी-अभी:

बिलाईगढ़ः ग्रामीणों ने लगाया शिक्षक पर शराब पीकर स्कूल आने का आरोप, छात्रों ने किया साफ इन्कार

image

Sep 20, 2019

अखिल मानिकपुरी - बिलाईगढ़ विकासखण्ड के प्राइमरी स्कूल गगोरीटाडा के शिक्षक पर ग्रमीणों ने आरोप लगाया है कि शिक्षक प्रदीप टंडन शराब पीकर स्कूल आते हैं और बच्चों को पढ़ाते नहीं हैं। हमेशा अपने मोबाइल में मग्न रहते हैं, कह कर ग्रमीणों ने आरोप लगाते हुये विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ को शिकायत की थी। इस बात की जांच पड़ताल करने के लिए स्थानीय मीडिया की टीम जब स्कूल पहुंच कर जानकारी लेनी चाही तो स्कूली बच्चों ने कहा कि शिक्षक प्रदीप टंडन सर शराब पीकर कभी भी स्कूल नहीं आते हैं और हम सब को अच्छे से पढ़ाते हैं।

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी की दिखी लापरवाही

हैरान करने वाली बात यह है कि बच्चों को स्कूल में जब शिक्षक प्रदीप टंडन पढ़ाने आते हैं तब बच्चों को उनके शराब पीने का अहसास नहीं होता, फिर ग्रामीणों को कैसे पता चल जाता है कि शिक्षक ने शराब पी है। इस बात की जांच अवश्य होनी चाहिए। वहीं शिक्षक प्रदीप टंडन ने बताया कि एक वर्ष पहले ही पंचायत चुनाव हुआ था और हमारे गांव गगोरीटाडा में एक ही पंचायत है। जिसके कारण द्वेषवश बदनाम करने के लिए शिकायत की जा रही है। शिकायत के बाद विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जांच के लिए स्कूल आये थे, लेकिन उस दिन शिक्षक छुट्टी पर थे। दूसरी बात जो शंकित करती है कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने जांच के दौरान जिस छात्रा को पहाड़ा नहीं आता है, कहा था, उसने मीडिया के सामने पहाड़ा पढ़ कर दिखाया। सबसे बड़ी बात तो यह है कि स्कूल में दो ही शिक्षक होने के कारण पढ़ाई में छात्रों को परेशानी होती है।