Loading...
अभी-अभी:

खरीदी केंद्र पर पुलिस ने जड़ा केंद्र प्रभारी को थप्पड़, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

image

May 1, 2019

सुरेश नागर : बुधवार सुबह जब समर्थन मूल्य खरीदारी केंद्र कुरावर पर एक किसान का विवाद सर्वर से हो गया तो विवाद इतना बढ़ गया कि ऑन ड्यूटी कर्मचारी को पुलिस ने जाकर थप्पड़ मार दिया जिसके चलते करीब 4 घंटे खरीदी केंद्र बन रहा। एसडीएम की समझाइश पर खरीदी फिर से चालू की गई। 

चने तुलवाने पहुंचे किसान
जानकारी के अनुसार करीब 11 बजे नरसिंहगढ़ रोड़ स्थित सोया चौपाल मार्केटिंग सोसायटी द्वारा समर्थन मूल्य पर चना मसूर की खरीदारी की जा रही थी तभी बींजवा निवासी किसान अपने चने तुलवाने की पर्ची बनवाने पहुँचा जहां  सर्वर अंकित सेंगर ने चने में दाल ब डंठल होने पर रिजक्ट करते हुए छलनी लगाने की बात कही जिस पर किसान ने बिना छलनी लगवाएं तुलवाने की ज़िद की। इस बात विवाद में सर्वर ने खरीदी केन्द्र प्रभारी जितेन्द्र सक्सेना को अवगत कराया। जितेन्द्र ने सर्वर की बात का समर्थन करते हुए किसान को दो चार बोरी में छलनी लगवाने की बात कहते हुए विवाद समाप्त करने की कोशिश की परंतु किसान ने छनवाने से साफ मना कर दिया, जिस पर विवाद और भड़क गया। केंद्र प्रभारी जितेंद्र ने पुलिस थाने में फोन लगाया तथा इसी बीच किसानों की भीड़ और एकत्रित हो गई। 

केंद्र प्रभारी को पुलिस ने जड़े थप्पड़
सूचना पर थाना प्रभारी रामसेवक दिवाकर व पवन भदौरिया सहित बड़ी संख्या में पुलिस स्टाफ खरीदी केंद्र पहुंच गया। जहां पर केंद्र प्रभारी से बिना कोई पूछताछ किऐ पवन सिंह भदौरिया ने एक के बाद एक दो थप्पड़ खरीदी केंद्र प्रभारी जितेंद्र सक्सेना को जड़ दिए और पकड़ कर थाने ले आए जहां मामला और उलझ गया समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्र में लगे  कर्मचारियों ने खरीदी करने से मना कर दिया इस दौरान 4 घंटे तक खरीदी प्रभावित रही इस बीच एसडीएम सिद्धार्थ जैन के निर्देश पर खरीदी पुनः चालू की गई। 

अधिकारियों से मिलकर करेंगे शिकायत
किसान सर्वर के बीच चलना छनवाने को लेकर हुए विवाद में पुलिस के हाथों थप्पड़ खाए केंद्र प्रभारी ने अपने उच्चाधिकारियों को इस घटना की सूचना दी तथा उप निरीक्षक पवन सिंह भदोरिया के खिलाफ अधिकारियों को शिकायत करने की बात कही।