May 1, 2019
सुरेश नागर : मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के कुरावर क्षेत्र में आज कांग्रेस के प्रत्याशी मोना सुस्तानी के पक्ष में प्रचार करने आए जीतू पटवारी ने कुरावर में आज एक चाय की दुकान पर रुक कर चाय बनाना शुरू कर दी और इसी दौरान वे चाय वाले से बातें करने लगे और चाय वाले से कुछ सवाल जवाब करने लगे। वहीं वे मोना सुस्तानी के पक्ष में प्रचार करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए चाय वाले से सवाल जवाब करना शुरू किए, जिसमें उन्होंने चाय वाले से सबसे पहले तो अभी की चाय के दाम और 2014 में चाय के दाम में अंतर पूछा।
चाय वाले से किए सवाल जवाब
वहीं इसके बाद उन्होंने चाय वाले से सवाल किया कि आज से 5 वर्ष पूर्व चाय के दाम कितने थे और आज चाय की पत्ती के दाम कितने हैं इसमें चाय वाले ने जवाब देते हुए कहा कि पहले चाय पत्ती के दाम सो रहे थे वही आज चाय पत्ती के दाम 200 हैं, वहीं इसके बाद उन्होंने गैस टंकी के दाम, शक्कर के दाम पूछें और इसके बाद भाजपा सरकार पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ी कि नहीं बढ़ी और कांग्रेस के पक्ष में चाय वाले से कहा कि कांग्रेस को जिताना चाहिए कि नहीं।
जीतू पटवारी का अनोखा प्रचार
वहीं यह सब देख कर लगता है कि नेता अपने प्रत्याशियों के लिए कैसे ना कैसे जनता से जुड़ना चाहते हैं और कैसे भी करके उनका प्रचार करना चाहते हैं, ऐसा ही कुछ नजारा आज राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के कुरावर में देखने को मिला जब जीतू पटवारी ने एक चाय वाले से सवाल जवाब किए।