Loading...
अभी-अभी:

राजनैतिक दलों के प्रदर्शनों का दौर शुरू, कांग्रेसियों ने किया ग्वालियर कमिश्नर का घेराव

image

Aug 25, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही राजनीतिक दलों के प्रदर्शनों का दौर भी शुरू हो गया है इसी कड़ी में आज कांग्रेसी ग्वालियर कमिश्नरी को घेराव करने निकले थे जिसमें वे शिवराज सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे इस बीच जब कांग्रेसी आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की जब कांग्रेसियों ने पुलिस के बैरिकेट्स तोड़ दिए तो पुलिस ने वाटर कैन से रोका आनन-फानन में पुलिस ने 100 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं उन्हें जेल भी भेज गया दिया है दरअसल कांग्रेस का यह प्रदर्शन शिवराज सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर है जिसमें कांग्रेस का सीधा आरोप है कि शिवराज सरकार की योजनाएं सिर्फ कागजी है जो जमीन पर नहीं है ऐसे में वह उन योजनाओं की जमीनी हकीकत को लेकर आम लोगों की समस्याओं को लेकर कमिश्नर को ज्ञापन देने निकले थे लेकिन इस बीच पुलिस ने उन्हें रोक लिया साथ ही वाटर कैनन से पानी फेंका  और उन पर लाठीचार्ज किया है।