Loading...
अभी-अभी:

ऊर्जा विकास पर्व पर 5000 हितग्राहियो के 25 करोड़ से ज्यादा के बिजली बिल हुए माफ

image

Jul 12, 2018

भिंड मे ऊर्जा विकास पर्व कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम मे भिंड, मेहगांव और गोहद के पांच हजार हितग्राहियो के पच्चीस करोड़ रुपय से ज्यादा के बिजली के बिल माफ करने के प्रमाण पत्र वितरित किए गए भिंड मे विधायक नरेन्द्र सिंह, मेहगांव मे विधायक मुकेश चौधरी और गोहद मे राज्यमंत्री लालसिंह आर्य ने ऊर्जा विकास पर्व मे शिरकत की इस मौके पर हितग्राहियो के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई।

दरअसल प्रदेश सरकार द्वारा संबल योजना के तहत असंगठित मजदूर कार्ड और बीपीएल कार्ड धारको के बिजली के बिल माफ किए जा रहे है इसी तारतम्य मे बुधवार को भिंड, मेहगांव और गोहद मे ऊर्जा विकास पर्व का आयोजन किया गया भिंड मे विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, मेहगांव मे विधायक मुकेश चौधरी और गोहद मे राज्यमंत्री लालसिंह आर्य कार्यक्रम मे मंच पर मौजूद रहे कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रतलाम के जाबरा से सीधा प्रसारण दिखाने के लिए तीनो जगह एलईडी की व्यवस्था भी की गई।

कार्यक्रम मे मौजूद हितग्राहियो ने मुख्यमंत्री का सीधा प्रसारण देखा और मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना इसके बाद हितग्राहियो को बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए भिंड मे 2700 हितग्राहियो के 10 करोड़ से ज्यादा के बिजली के बिल माफ किए गए गोहद मे भी 2061 हितग्राहियो के 15 करोड़ से ज्यादा के बिजली के बिल माफ किए गए इसी तरह मेहगांव मे भी सैंकड़ो हितग्राहियो के करोडो़ रुपया के बिजली के बिल माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र पाकर हितग्राहियो के चेहरो पर मुस्कान बिखर गई।