Loading...
अभी-अभी:

गंजबासोदाः हेडिंग नगर की समस्याओं को लेकर हुई पत्रकार वार्ता

image

Jun 20, 2019

देवेंद्र त्रिवेदी- गंजबासोदा में विकास कार्यों को लेकर जिला अध्यक्ष राकेश जादोन, विधायक लीला जैन, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अंजलि मनोज यादव, नगर पालिका अध्यक्ष मधुलिका अग्रवाल द्वारा एक पत्रकार वार्ता रखी गई। इसमें सवाल जवाब हुए। नगर की मूलभूत समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। विधायक एवं जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम नगर की जो भी समस्याएं हैं, उनको लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे। पत्रकारों ने सवाल में पूछा कि नगर में स्मार्ट सिटी का काम अभी तक अधर में लटका हुआ है और उसका कोई भी काम प्रगति पर नहीं है, तो इस पर  विधायक लीना जैन ने कहा जब से कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई है, तब से नगर के हो रहे विकास पर रोक लगा दी गई है।

लाइट की कटौती, गर्मी, नालों पर अतिक्रमण से परेशान हैं रहवासी

संबल योजना के तहत जिन के बिजली के बिल दूसरे माह आने थे उनके बिल 5-6 हजार रुपये के आ रहे हैं और लाइट की कटौती दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इस भीषण गर्मी में लोग हो रहे हैं परेशान। इस बात को लेकर विधायक लीना जैन का कहना है कि जब-जब मेरे पास कोई समस्या आती है तो मैं इससे संबंधित अधिकारी से बात करती हूं। वहीं नगर पालिका अध्यक्षा से भी सवाल किए गये। नगर में नालों पर अतिक्रमण हो रहे हैं और नालों की सफाई नहीं हो पा रही। बरसात नजदीक आने वाली है। कई वार्डों में गंदगी देखी जा सकती है। नगरपालिका अध्यक्ष ने भी अपना जवाब तोड़-मोड़ कर दिया और अपने जवाब से पल्ला झाड़ते हुए नजर आए।

महिलाओं ने अपने बिजली के बिलों को लेकर किया प्रदर्शन

वहीं विद्युत मंडल में महिलाओं ने अपने बिलों को लेकर प्रदर्शन किया। इनकी मांग है कि हम गरीब हैं, हम कहां से इतना भारी भरकम बिल दे पाएंगे। इन महिलाओं ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। इन्हीं सब समस्याओं से ऐसा प्रतीत होता है कि जनप्रतिनिधि जो जनता का सहयोग करता है और साथ में रहकर जनता की समस्याओं का निराकरण करता है, वह देखने में असमर्थ नजर आ रहे हैं। जनप्रतिनिधि एक दूसरे पक्ष पर आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आ रहे हैं और नगर की समस्या ज्यों की त्यों देखी जा रही है। लोग परेशान हो रहे हैं, दिनोंदिन नगर में गोलीकांड, अवैध शराब, अवैध उत्खनन क्षेत्र की ऐसी कई मूलभूत समस्याएं हैं, जो अधर में लटकी है और अभी उनका कोई भी स्थाई निराकरण नहीं हो रहा। राजनेता अपनी-अपनी रोटी सेंकते हुए दिखाई पड़ते हैं।