Loading...
अभी-अभी:

कोटाः दो गुटों में मारपीट, छह घायल, CHC में प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स रिफर

image

Jun 20, 2019

डब्बू ठाकुर- ग्राम रानीगांव कलमीटार मार्ग के दुलहरा तालाब के पास कल सुबह गाली गलौज के विवाद को लेकर दो ग्रामीणों के साथ अन्य लोगों ने, हथियार से लैस होकर, ग्रामीण के घर के पास पहुंचकर, गाली गलौज करते हुए बाहर निकलने की धमकी दी। जैसे ही ग्रामीण अपने घर से बाहर निकला, उस पर हथियार और डंडे से लोगों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसके चलते ग्रामीण का सिर फूट गया और वह चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर परिवार के तीन लोग बाहर निकले और उन्होंने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। जिसके चलते चार ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इस बीच बचाव में आरोपियों को भी चोटें आई। तब किसी ने इसकी सूचना 112 को दे दी। घटनास्थल पर पहुंचकर स्टाफ ने सभी 6 लोगों को लाकर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने प्रथम उपचार उपरांत उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए बिलासपुर सिम्स के लिए रिफर कर दिया। जहां पर उन सभी का इलाज जारी है। फिलहाल रतनपुर पुलिस दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है।

घटना कुछ इस तरह से घटी

रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राम कुमार धीवर पिता पंचराम उम्र 45 वर्ष रानीगांव कलमीटार रोड के दुलहरा तालाब पहाड़ी पास का निवासी है, जो कि अपने परिवार सुनीता पति मणिशंकर उम्र 26 वर्ष, मणिशंकर पिता हरदेव प्रसाद उम्र 40 वर्ष, मीना पति राम कुमार उम्र 40 वर्ष के साथ पिछले एक वर्ष से निवास कर रहा है। सोमवार को उसने अपने पड़ोसी रामकुमार लहरें पिता तीर्थ राम लहरें उम्र 23 वर्ष, तीर्थ राम पिता सहस राम उम्र 40 वर्ष के साथ गाली गलौज किया था। जिससे पड़ौसी काफी नाराज था। सुबह 8:30 बजे करीब वे लोग हथियार और डंडा से लैस होकर पड़ोस के राम कुमार धीवर घर के पास पहुंच गये। जहां पर राम कुमार धीवर पर रामकुमार लहरें और तीर्थ राम लहरें तथा उनके साथियों ने हथियार के साथ डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिसमें राम कुमार धीवर के सिर में गंभीर चोटें आईं। बीच बचाव के लिए परिवार वाले आये तो उन पर भी आरोपियों ने हथियार और डंडे से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। इस मारपीट की घटना में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान उन्होंने अपने बचाव करते हुए पत्थरों से उन लोगों को मारना शुरू किया। जिसके चलते दोनों आरोपी और उनके साथियों को भी चोटें आई।

112 के स्टाफ ने सभी घायल लोगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया

किसी ने इसकी सूचना 112 को दिया तब घटनास्थल पर पहुंचकर 112 के स्टाफ ने सभी घायल लोगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान भी वे आपस में लड़ते रहे और धमकी देते रहे। जिसके चलते इलाज रूम से बाहर बैठे पुलिसकर्मियों को डॉक्टर ने बुलाया। तब मामला ले देकर शांत हुआ। जहां पर डॉक्टरों ने सभी की गंभीर अवस्था को देखते हुए बिलासपुर सिम्स के लिए रिफर कर दिया है। जहां पर उनका इलाज जारी है। फिलहाल इस मामले में रतनपुर पुलिस ने राम कुमार धीवर की रिपोर्ट पर  आरोपी तीर्थ राम लहरें, रामकुमार लहरें और उनके साथियों के खिलाफ के खिलाफ 294, 506, 323, 307 आईपीसी की धारा के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है। वहीं तीर्थराम लहरें की रिपोर्ट पर रतनपुर पुलिस आरोपी राम कुमार धीवर, मणि शंकर, मीना, सुनीता के खिलाफ 294, 506, 323, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है। इस घटना में हथियार से लैस लोगों से रतनपुर पुलिस ने डंडा व फरसा को जब्त कर रतनपुर थाना ले आई है।