Loading...
अभी-अभी:

केंद्रीय जेल में पदस्थ प्रहरी द्वारा स्मैक जेल के अंदर लाने का मामला उजागर

image

Dec 7, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर केंद्रीय जेल में पदस्थ प्रहरी द्वारा स्मैक जेल के  अंदर ले जाने का मामला सामने आया है लेकिन इससे पहले वह स्मेक अंदर ले जाता उससे पहले  पकड़ा गया वह स्मैक की पुड़िया चश्मे के कवर में रखकर जेल के अंदर ले जा रहा था, लेकिन गेट पर तलाशी में उसे हवलदार ने पकड़ लिया जब उससे स्मैक की पुड़िया लेना चाही तो प्रहरी ने हवलदार के साथ झूमा झटकी भी कर दी और भागने की कोशिश की  लेकिन यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसके बाद प्रहरी को निलंबित कर दिया गया।

ग्वालियर जेल की सुरक्षा सवालों के घेरे में

इस पूरी घटना से केंद्रीय जेल ग्वालियर की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं एडीजी जेल ने भी पूरी घटना की जानकारी जेल अधीक्षक से ली है और इसकी जांच के आदेश दिए हैं जेल प्रहरी शिवचरण शर्मा करीब दो साल से केंद्रीय जेल में पदस्थ है और वह जब अमेक अंदर ले जाने लगा तभी अंदर जाने से पहले डीएफएमडी से चेकिंग हुई  जिसके  चलते डीएफएमडी से जैसे ही निकले तो रेड बीप हुई। इस पर हवलदार ने उनकी तलाशी ली तो चश्मे के कवर के अंदर स्मेक की पुड़िया प्रहरी के पास मिली। जिनके बाद प्रहरी ने हंगामा शुरु कर दिया।

प्रहरी को किया तत्काल निलंबित

हंगामा होने पर जेल अधीक्षक मौके पर पहुंचे और  सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देख प्रहरी को तत्काल निलंबित कर दिया। जेल में मादक पदार्थ पहुंचने की शिकायत करीब एक महीने पहले वरिष्ठ अधिकारियों को मिली थी इसके बाद कलेक्टर और एसपी ने भी जेल का निरीक्षण किया था, लेकिन कोई मादक पदार्थ नहीं मिला था। जब प्रहरी ही स्मैक के साथ पकड़ा गया तो यह साफ हो गया है कि स्मैक किसी कैदी के लिए ही ले जाई जा रही होगी स्मैक किस कैदी के लिए ले जाई जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है।