Dec 7, 2018
रवि गोयल - जांजगीर चांपा जिले के ग्राम लछनपुर में दो हफ्ते पूर्व हुई चोरी के मामले मे जांजगीर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच कि टीम को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने चोरी में संलिप्त चार अरोपियो को गिरफ्तार किया है और चोरी का माल भी जप्त किया है अरोपियो में एन एस यू आई का कार्यकर्ता एवं चांपा का वार्ड पार्षद गोपाल गुलशन सोनी भी शामिल है पुलिस ने चारो अरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में खुलाशा करते हुए बताया कि दो हफ्ते पूर्व जांजगीर थाना क्षेत्र के ग्राम लछनपुर निवासी रोहिणी साहू ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ काम से वह घर में ताला लगाकार अपने रिश्तेदार के यहां गयी हुई थी उसी दौरान किसी अज्ञात लोगो ने उसके घर का ताला तोड़कर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित 1 लाख 20 हजार नगद ले उड़े पुलिस ने अज्ञात अरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर अरोपियो कि तलास कर रही थी इसी बिच क्राइम ब्रांच कि टीम को मुखबिर से सुचना मिली कि चांपा का रहने वाला इमरान खान चोरी में संलिप्त हो सकता है सुचना पर पुलिस ने इमरान खान को हिरासत में ले लिया।
चार अरोपी गिरफ्तार
मनोवेज्ञानिक तरीके से पूछताछ कि जिसमे इमरान ने चोरी करना कुबूल कर लिया और चोरी में उसके अन्य दो साथी पप्पू सोनी और मुकेश राजपूत कि भी संलिप्ता बताईतीनो ने चोरी के जेवरात को चांपा के गोपाल उर्फ़ गुलशन सोनी के पास 58 हजार में बेचना बताया अरोपियो के निशानदेही पर पुलिस ने गुलशन सोनी के कब्जे से चोरी के जेवरात बरामद कर गुलशन सोनी को हिरासत में लिया फ़िलहाल पुलिस ने चारो आरोपी इमरान खान पप्पू सोनी मुकेश राजपूत और चांपा का वार्ड पार्षद गुलशन सोनी को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया है।








