Loading...
अभी-अभी:

आधार कार्ड के लिए जनता को उठानी पड़ रही दिक्कतें, जनता में आक्रोश व्याप्त

image

Jun 22, 2018

सरदारपुर तहसील क्षेत्र के राजगढ़ में इन दिनों बच्चों को विद्यालय में भर्ती करने को लेकर जनता की चिंता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है सरकार की निःशुल्क शिक्षा दी जाने वाली योजना में ऑनलाइन पोर्टल पर आधार कार्ड अनिवार्य है जबकि आधार कार्ड के लिए टेंडर शासकीय विभागों को ही दिए जा कर प्राइवेट टेंडर को निरस्त कर दिया गया है जिससे आधार कार्ड बनाने के लिए क्षेत्र में एकमात्र आधार कार्ड सेंटर बैंक ऑफ इंडिया शाखा राजगढ़ में ही संचालित किया जा रहा है।

25-30 आधार ही बन पा रहे रोज

जहाँ प्रतिदिन लगभग 25-30 आधार ही बन पा रहे है जबकि लगभग 25 हजार से अधिक आधार कार्ड बनवाये जाना शेष है ऐसे मे आधार कार्ड बनवाने पहुँच रहे अधिकांश लोग विद्यालयों मे अपने बच्चों के एडमीशन के लिये आधार कार्ड बनवाने वाले है वही गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा योजना हेतु आनलाइन पोर्टल कि अंतिम दिनांक समाप्त हो जाने का भय भी पालकों को सता रहा है।

टोकन बांटने के बाद भी नही बन रहे आधार

इस कारणवश आज आधार कार्ड बनाने पहुंची महिला-पुरुषों की बैंककर्मियों से तीखी नोकझोंक होते हुए देखने को मिली नोकझोंक के बीच एक पत्रकार से भी बैंककर्मियों ने कहासुनी कर डाली मामले को बढ़ता देख SDM सत्यनारायण दर्रो तथा थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे जहाँ 25-30 आधार कार्ड प्रतिदिन के हिसाब से 30 जुन तक के लिये टोकन वितरीत कर आधार कार्ड बनवाने पहुँची महिला-पुरूषो को लौटा दिया गया एवं मामले को शांत किया।

SDM ने कहा एक ही सेंटर से हो रही दिक्कत

पूरे मामले को लेकर SDM सत्यनारायण दर्रों से चर्चा में बताया गया कि एक ही सेंटर होने से दिक्कत है आ रही है वरिष्ठ अधिकारियों से एक ओर सेंटर खोलने की मांग की गई है तथा बच्चों के एडमिशन को लेकर विकल्प जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।