Loading...
अभी-अभी:

तमनारः नवदुर्गा कंपनी द्वारा 40 ड्राइवरों को निकालने के खिलाफ धरना प्रदर्शन

image

Aug 31, 2019

दुलेन्द्र कुमार पटेल - नवदुर्गा फ्यूल सराईपाली जिला रायगढ़ द्वारा स्थानीय 40 ड्राइवरों को नौकरी से निकाल दिए जाने के विरोध में ड्राइवरों द्वारा कंपनी के गेट के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। पर्यावरण, जल प्रदूषण रोक, जर्जर सड़क मरम्मत, स्थानीय लोगों को रोजगार की मांग करते जमकर नारेबाजी की गई। पूँजीपथरा थाना प्रभारी अमित सिंह ने तनाव के देखते हुए पुलिस की तैनात कर दी गई। नवदुर्गा कंपनी प्रबंधन और ड्राइवरों, ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के बीच लम्बी चर्चा परिचर्चा चली। नायब तहसीदार हितेश साहू द्वारा एक सप्ताह में मांगों को कम्पनी प्रबंधन पूरा करने आश्वासन काफी समझाइस के बाद अंततः धरना समाप्त किया गया।

31 अगस्त सुबह से कंपनी गेट में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

ज्ञात हो कि नवदुर्गा कंपनी द्वारा करीब 40 ड्राइवरों को बिना कोई नोटिस के अचानक से बाहर का रास्ता दिखा दिया। नवदुर्गा के वाहनों को चलाने वाले सभी निकाले गए ड्राइवर कंपनी के आसपास के प्रभावित गांव के लोग हैं। कंपनी की गाड़ी चलाकर जीवन यापन कर रहे थे। सभी को एक साथ निकाल दिए जाने से उनमे आक्रोश है। ड्राइवरों द्वारा एसडीएम घरघोंडा को ज्ञापन देकर अपनी मांगों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए 31 अगस्त सुबह से कंपनी गेट में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया गया। नवदुर्गा के मनमानी से ग्रामीण पहले ही परेशान हैं। अब लोगों को काम से निकालने से ग्रामीणों में और आक्रोश भड़क गया है। नवदुर्गा कम्पनी के मनमानी एवं प्रदूषण से ग्रामीणजन पहले से ही त्रस्त है।

क्षेत्र में दर्जनों कंपनी स्थापित है जो पर्यावरण, जल प्रदूषण फैला रहे

ग्रामीणजनों ने बताया कि कंपनी की विषैला जल खेतों में आ रही है। क्षेत्र में दर्जनों कंपनी स्थापित है जो पर्यावरण, जल प्रदूषण फैला रहे हैं, जिससे लोगों को कई तरह की बीमारियां हो रही हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सड़क में कंपनियों के भारी वाहनों से सड़क का खस्ताहाल है। जिससे आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धूल धुंआ प्रदूषण की मार हम खाएँ और अन्य क्षेत्र के लोग यहां ठेकेदारी कर मलाई खाएँ। यदि एक सप्ताह में पर्यावरण, जल प्रदूषण पर रोक, जर्जर सड़क मरम्मत एवं स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिलती है तो हम पुनः अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसका सम्पूर्ण जिम्मेदार प्रशासन व स्थानीय उद्योग होंगे।