Loading...
अभी-अभी:

भोपालः वेतन न मिल पाने से 3.5 लाख कर्मचारियों की दिवाली अंधेरों में, जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने की पत्रकार वार्ता

image

Oct 26, 2019

दुर्गेश गुप्ता - कर्मचारियों की दिवाली सुनहरी मनाने के लिए सरकार ने अक्टूबर माह का वेतन दिवाली के पहले ही दे देने की घोषणा की थी। मगर प्रदेश के लगभग 3.5 लाख कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाने से उनकी दिवाली का त्योहार फीका होने वाला है। लिहाजा प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कर्मचारियों को मीडिया से चर्चा कर राहत भरा बयान दिया है।

विपक्ष ने इस बात का मुद्दा बनाते हुए मौजूदा सरकार पर निशाना साधा

समय पर वेतन न मिलने का कारण जनसम्पर्क मंत्री ने सर्वर का धीमा होना बताया। उनके मुताबिक बिल जनरेट होने वाले सर्वर को धीमा होने की वजह से कर्मचारियों के बैंक खाते में वेतन नहीं पहुँच पाया है। उन्होंने क्रमचारियों को आस्वासन देते हुये कहा कि कल तक प्रदेश के सभी कर्मचारियों को वेतन मिल जाएगा। मगर सोचने वाली बात यह है कि कल बैंक की छुट्टी होगी, जिसकी वजह से कर्मचारियों के खाते में वेतन कैसे पहुँच पाएगा। वहीं विपक्ष ने इस बात का मुद्दा बनाते हुए मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार के पास जेट विमान खरीदने के लिए भरपूर राशि है, मगर कर्मचारियों को बाटंने के लिए राशि नहीं है।