Loading...
अभी-अभी:

केवलारीः ग्रामीणों ने की बस स्टैंड एवं स्टेडियम निर्माण कार्य शीघ्र कराने की मांग

image

Oct 26, 2019

अदिल खान - जिले की केवलारी विधानसभा के अति महत्वपूर्ण राजनीतिक केंद्र माने जाने वाला ग्राम कन्हीवाडा को सिवनी जनपद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत होने का गौरव प्राप्त है। विगत वर्ष में इसे केंद्र सरकार की श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरबन मिशन के तहत स्मार्ट विलेज योजना से जोड़ा गया है, जिसमें करोडों के विकास कार्य प्रस्तावित हैं। जबकि इस पंचायती कार्यकाल के कुछ ही माह शेष है। कान्हीवाड़ा ग्राम सिवनी-मंडला राजकीय राजमार्ग पर स्थित है। जहां प्रतिदिन 200 बसों की आवाजाही होती है।

कलेक्टर व सरपंच ने दिया आश्वासन, विकास कार्यों में नहीं आने दिया जाएगा कोई अवरोध

स्मार्ट विलेज योजना के अंतर्गत यहां लगभग 40 लाख की लागत से सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड एवं लगभग सवा करोड़ की लागत से युवाओं के लिए सर्व सुविधा युक्त स्टेडियम निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं। जिला कलेक्टर के द्वारा आदेश और निर्देश के बावजूद कुछ सरपंच विरोधी राजनीतिक लोगों द्वारा पर्दे के पीछे से श्रेय की सियासत की जा रहे हैं। जिससे ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में देरी हो रही है, जिस कारण ग्रामवासी नाराज हैं। इस पर कलेक्टर प्रवीण सिंह अढायच व सरपंच लक्ष्मी नारायण यादव ने तमाम अवरोधों को दरकिनार कर दीपावली के तुरंत बाद प्रस्तावित बस स्टैंड व स्टेडियम निर्माण कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया है। बेहतर विकास कार्यों के लिए कुछ दिन पूर्व ही ग्राम पंचायत कन्हीवाडा को जिला कलेक्टर द्वारा आईएसओ सर्टिफिकेट से नवाज़ा गया है।