Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर : जयारोग्य अस्पताल में आज से RFID सिस्टम शुरू, वाहन चालकों को एंट्री के लिए मिलेगा कार्ड

image

Jan 4, 2020

विनोद शर्मा : ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल के चारों गेट पर लगाया गया आरएफआईडी सिस्टम आज से शुरू हो चुका है। आज से परिसर में प्रवेश होने पर वाहन चालकों को कार्ड दिया जाएगा। इस कार्ड के माध्यम से ही वाहन परिसर से बाहर निकाला जा सकेगा। बता दें कि, कार्ड गुम होने पर आपको शपथपत्र व गारंटी देनी होगी। इसलिए अब जो कार्ड वाहन चालक को मिलेगा वह उसके वाहन की सुरक्षा करेगा। इसके साथ ही कार्ड बताएगा कि आप कितने समय तक अस्पताल में रुके। उसी हिसाब से पार्किंग शुल्क आपसे वसूला जाएगा। 

आरएफआईडी सिस्टम के तहत तीन तरह के कार्ड बनेंगे..
हालांकि शुक्रवार को अस्पताल में प्रवेश शुल्क भी कुछ वाहनों से वसूला गया। कुछ वाहनों को हिदायत देकर ही प्रवेश दिया गया। जबकि खाली ऑटो को प्रवेश ही नहीं दिया गया और जो मरीज को लेकर गए उन्हें दस मिनट के भीतर वापस आने की हिदायत दी गई। आरएफआईडी सिस्टम से होकर गुजरने वाले वाहनों के तीन तरह के कार्ड बनेंगे। एक कार्ड दो पहिया व दूसरा चार पहिया वाहन चालकों के लिए बनाया जाएगा। जबकि तीसरा कार्ड अस्पताल स्टाफ के लिए होगा। इस कार्ड में वाहनों की पूरी डिटेल फीड की जाएगी जबकि स्टाफ के नाम से कार्ड तैयार होगा। 

विधायक प्रवीण पाठक के मुताबिक
इस मामले में विधायक प्रवीण पाठक का कहना है कि जब तक पार्किंग शुरु न हो तब तक लोगों से शुल्क न लिया जाए। अस्पताल में प्रवेश शुल्क को लेकर विधायक पाठक पहले से ही लगातार विरोध कर रहे हैं।