Loading...
अभी-अभी:

आरटीओ ने हूटर लगी गाड़ियों पर की चालानी कार्यवाही

image

Aug 25, 2018

दुर्गेश गुप्ता : चुनाव आयोग के निर्देश से आरटीओ ने हूटर लगी गाड़ियों पर चालानी कार्यवाई की और आर टी ओ अधिकारी ने बताया कि इस कार्यवाई में बहुत से राजनैतिक दल के नेताओ और अधिकारियों की गाड़ियाँ भी सामने आ रही है जिनपर भी चालानी कार्यवाई की जा रही है।

किसी गाड़ी में यदि हूटर लगा हुआ मिलता है तो उस पर मोटर व्हिीकल ऐक्ट के तहत  चालानी कार्यवाई की जाएगी आपको बता दे की इस ऐक्ट में 3000 रुपए राशि का चालान वसूला जा रहा है और गाड़ी में लगे हुए हूटर भी ज़ब्त किए जा रहे है, वहीं नियम विरूद्ध यदि नबंर प्लेट गाङियों पर कोई लगाता है तो उस पर भी 500 रूपए की चालानी कार्यवाई की जा रही है।

लिहाज़ा अभी तक आर टी ओ ने 250 हूटर लगी गाड़ियों पर चालानी कार्यवाई कर चुका है वहीं आर टी ओ अधिकारी ने बताया की गाङियों पर हूटर लगाना आर टी ओ नियम के विरुद्ध है इसलिए यह अभियान चुनाव के बाद भी जारी रहेगा और यदि गाड़ियों पर हूटर लगाता है तो आंगे भी आर टी ओ सख़्त चालानी कार्यवाई करेगा।