Loading...
अभी-अभी:

झाबुआः मेघनगर रेलवे स्टेशन का रेलवे प्रबंधक ने किया औचक निरीक्षण

image

Aug 5, 2019

दशरथ सिंह कट्ठा- पश्चिमी रेल्वे मण्डल के राजस्थान व गुजरात सीमा को जोड़ने वाला एकमात्र मेघनगर रेलवे स्टेशन पर रतलाम मंडल प्रबंधक अचानक रविवार होने के बावजूद भी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। रेलवे प्रबंधक की आने की सूचना मिलते ही स्टेशन के सारे कर्मचारी हरकत में आकर साफ सफाई का ढोंग दिखाते हुए नजर आए। मीडिया व नगर के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा रतलाम मंडल प्रबंधक को स्टेशन से संबंधित कई समस्याओं से अवगत करवाया।

रेलवे स्टेशन पर दिखी लापरवाही

तीन राज्यों को जोड़ने वाला एकमात्र रेलवे स्टेशन मेघनगर यहां पर बड़े चिंता का विषय है कि प्लेटफार्म क्रमांक-4 पर महिला या पुरुष टॉयलेट ही नहीं। डीआरएम के आने से ठीक 10 मिनट पहले ही मेमो लोकल ट्रेन पर हजारों यात्री रेलवे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रेलवे पटरी क्रॉस करते हुए नजर आए। रेलवे पुलिस तमाशबीन बन नजारा देखते रही। सफाई व स्वच्छता के नाम पर मेघनगर रेलवे स्टेशन शून्य है जो हमेशा स्वच्छता भारत मिशन को ठेंगा दिखाता रहा है। इस स्टेशन की सुध लेने वाले कुछ इक्का-दुक्का सफाई कर्मी ही है, जो बिना स्वच्छता सफाई कीट के झाड़ू लगाते हुए दिखाई दिए। इतने बड़े एकमात्र रेलवे स्टेशन पर दो अल्पाहार कैंटीन है जो हमेशा अवररेट एवं गुणवत्ता विहीन सामान की बिक्री करता है व दोनों केन्टीन हमेशा विवादों के चलते बंद पड़ी रहती है। जितने भी निर्माण कार्य स्टेशन पर होते हैं उनमें गुणवत्ता का भी ध्यान बिल्कुल नहीं रखा जाता है, जो हमेशा गुणवत्ता वहन कार्य के साथ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते हुए नजर आते हैं। ओवरब्रिज की सौगात मेघनगर को मिली वह भी कई समय से निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। निर्माण कार्य व ठेकेदार की लापरवाही ओवर ब्रिज प्रारंभ होने से देरी हो रही है। उक्त समस्याओं को लेकर मीडिया द्वारा सवाल पूछने पर रेलवे मंडल प्रबंधक पल्ला झाड़ते हुए नजर आए।