Loading...
अभी-अभी:

गढ़ाकोटाः पहली बारिश का सीजन नहीं झेल सकी स्कूल की बाउंड्री बाल

image

Aug 5, 2019

शंभु चौरसिया- जिले की गढ़ाकोटा तहसील अंतर्गत ग्राम मगरोंन शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बनाई गई बाउंड्री वाल धरासायी हो गई। आरईएस विभाग द्वारा बनवायी गयी यह बाउंड्री बाल भरभराकर गिर गयी। अब जिले के अधिकारी इस घटिया निर्माण की लीपापोती करने में जुट गए हैं।

बुंदेलखंड के ग्रामीण अंचलों में शासकीय निर्माण कार्य किस स्तर के किये जाते है यह बाउंड्रीबाल कि दशा देखकर लगाया जा सकता है जो एक बारिश भी नहीं झेल सकी और जमीदोज हो गयी। यह बाउंड्री वाल गिर जाने से जहां विद्यालय असुरक्षित हो गया तथा अंदर पानी भरने से दो दिन स्कूल नहीं लग सका। बताया जा रहा है कि जब यह दीवाल बनाई जा रही थी तब ग्रामीणों ने दबी जुबान से इसमें इस्तेमाल की जा रही गुणवत्ता विहीन सामग्री की बात उठाई थी, लेकिन प्रभावशाली ठेकेदार के चलते उनकी आवाज दबा दी गयी। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग करने आरईएस के सब इंजीनियर एक बार भी नहीं आये जिसका परिणाम यह घटिया निर्माण हुआ जिसका परिणाम यह हुआ कि दो घण्टे की बारिश में ही दीवाल धरासायी हो गई।

नेता प्रतिपक्ष ओर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र का है मामला 

वहीं चोरी और सीना जोरी वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए विभागीय अधिकारी इस पूरे मामले की लीपा पोती में जुट गए हैं। इस दीवाल के गिरने की वजह यहां बने सीसी रोड को बताते हुए इसके पुनः निर्माण की बात कह रहे हैं। इस मामले को लेकर अब गढ़ाकोटा के कांग्रेस नेता भी इस घटिया निर्माण की शिकायत की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि भ्रष्टाचारियों ने शिक्षा के मंदिर तक को नहीं बख्शा।