Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में 4 दिन से बारिश जारी, तालाब हुए लबालब, यशवंत सागर के पांचवी बार गेट खुले

image

Aug 27, 2019

विकास सिंह सोलंकी : पांच मानसूनी सिस्टम की सक्रियता से प्रदेश के ज्यादातर शहरों में बारिश का दौर जारी है। नर्मदा तृप्ति सहित कई नदिया उफान पर हैं। इंदौर में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है जो मंगलवार को भी जारी रहा जिसके चलते इंदौर में अभी तक 32 इंच के लगभग बारिश हो चुकी है जो की पिछले साल से दस इंच अधिक है। फ़िलहाल मौसम विभाग ने इंदौर सहित प्रदेश के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। 

इंदौर शहर में हो रही लगातार बारिश
शनिवार से इंदौर में लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते इंदौर के तालाब सहित यशवंत सागर लबालब हो गया है। यशवंत सागर तालाब के गेट तो पांचवी बार अधिकारियों द्वारा खोले गए हैं। फिलहाल लगातार हो रही बारिश से इंदौर को तरबतर कर दिया है। अगर पिछले वर्ष की बारिश की बात की जाए तो पिछले वर्ष की तुलना में दस इंच बारिश ज्यादा दर्ज है। वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते शहर के कई कॉलोनियों में सड़कों पर पानी जमा हो रहा है। मौसम विभाग ने इंदौर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भारी बारिस की चेतावनी दी है।