Aug 27, 2019
ओम शर्मा : दिल्ली में कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री की बड़ी बैठक ली है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए थे। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से 9 नए बटालियन की मांग की है। इधर दिल्ली में कल नक्सल मामले को लेकर हुई बैठक और मुख्यमंत्री द्वारा 9 नए बटालियन की मांग किये जाने को लेकर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि हमारे यहां नक्सली मूवमेंट है उस पर मजबूती से अभी काम चल रहा है।
बटालियन की आवश्यकता और है क्योंकि अंदर जो जगह है वहां एक बार फोर्स भेजते है तो रोजाना वापस आना संभव नहीं है। इसलिए अतिरिक्त बटालियन की मांग की गई है और संभवत 9 बटालियन हमको मिलेगा तो अंदर तक करवाई होगी। जैसे अभी दो दिन हमारे फोर्स अंदर गई थी 2 जवानों को गोली लगी अब वहां पर से पैदल उनको आना जाना पड़ा। बहुत प्रयास किया गया हेलीकॉप्टर लैंड वहां पर किया जाए लेकिन मौसम बहुत खराब था इसलिए उतार नहीं पाए। एक जवान को स्ट्रेचर पर लाद के ला रहे थे बचा नहीं पाए तो इसीलिए जरूरत के मुताबिक केंद्र सरकार हमको मदद करें ताकि समस्या से हम निजात पा सके।