Loading...
अभी-अभी:

दमोहः बारिश थमी तो फिर बढ़ी लोगों की मुसीबत, जनजीवन प्रभावित

image

Jul 19, 2019

प्रशांत चौरसिया- देश के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश के बीच अब एम् पी में बारिश का  थामना मुसीबत बन गया है। बीते एक पखवाड़े में पिछ्ला हफ्ता बारिश बहरा था तो मेघ इस कदर बरसे की जिले के कई हिसों में पानी ने तबाही मचा दी, लेकिन सात दिनों से आसमान साफ़ होने के बाद लोग गर्मी से खासे पीड़ित है। शहरों की सड़कों पर निकलने वाले लोग गर्मी से बचने के इंतज़ाम लेकर निकल रहे हैं तो बच्चों के लिए जलस्त्रोत बड़ा आसरा बने हुए हैं। जिले भर के सरकारी और प्रायवेट अस्पतालों में मरीजों की तादात लगातार बद रही है और उमस और गर्मी ने लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डालना शुरू किया है।

अस्पतालों में बड़ी रोगियों की तादात, स्वास्थ्य अमला अलर्ट पर

जिले के स्वास्थ्य विभाग को एलर्ट पर रखा गया है वहीँ सरकारी दवाखानो में हालातों को देखे हुए तमाम इंतज़ाम कर लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मौसम के बदले मिजाज के मद्देनजर एडवायजरी भी जारी की है ताकि लोग सतर्क रहें। लोगों ने भी फिर से वहीँ चीजें उपयोग करना शुरू कर दिया है जो मई और जून के महीनो में लोग गर्मी से बचने के लिए किया करते थे। जिले में अब तक 308 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जबकि पिछले साल 18 जुलाई तक ये आंकड़ा 368 मिलीमीटर था। मतलब बीते साल के मुकाबले अब तक 60 मिलीमीटर बरसात कम दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बंगाल की खाड़ी में दबाव ना बनने की वजह से आसमान साफ़ है और अभी आने वाले चार पांच दिन और बारिश की उम्मीद नहीं है।