Loading...
अभी-अभी:

राजा मानसिंह संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति ने ली छात्रों और शिक्षकों की बैठक

image

Oct 26, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर मे प्रदेश के इकलौते राजा मानसिंह संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति और संस्कृति विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव ने विश्व विद्यालय मे छात्रों और शिक्षकों की बैठक ली इस मौके पर विभिन्न संकायो में पढ़ने वाले कला के इन छात्रों ने कुलपति मनोज श्रीवास्तव को शिक्षकों की कमी विषयवार शिक्षकों का ना होना, उपकरणों की कमी व विश्वविधालय मे मोबाइल पर प्रतिबंध लगाये जाने सहित कई समस्याएं गिनाई। छात्रों ने कहा कि वे जिस संकाय के छात्र हैं तो उन्हें पढ़ाने वाला दूसरे संकाय का शिक्षक है। ऐसे में छात्रों की पढ़ाई का अंदाजा लगाया जा सकता है।

जल्द ही ठीक किए जाएंगे विश्वविद्यालय के हालात

वहीं छात्रों ने यह भी कहा कि पूरे विश्वविद्यालय में एक ही कैमरा है जो सभी संकायो को कवर नहीं कर सकता है वहीं उपकरण नहीं है छात्रों को सेमिनार और इंटर्नशिप के लिए को कोई व्यवस्था नहीं है इस पर मनोज श्रीवास्तव में छात्रों की समस्याओं को खुद नोट किया और उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही हालातों को ठीक किया जाएगा।

विश्वविद्यालय से जुड़े 120 महाविद्यालयों की बैठक

इस मौके पर विश्वविद्यालय से जुड़े करीब 120 महाविद्यालयों के प्राचार्य की बैठक भी हुई जिसमे विश्वविद्यालय और कॉलेज के बीच कम्युनिकेशन गैप ऐडमिशन छात्रों की मार्कशीट में करेक्शन और फीस में विसंगति जैसी कई समस्याएं उठाई। इस पर कुलपति ने उन्हें आश्वस्त किया है कि एकरूपता लाने के लिए जल्द ही कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करने से इनकार किया और आचार संहिता का हवाला दिया।