Loading...
अभी-अभी:

70 सालों से निरंतर जारी है रामलीला मंचन, अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक करते हैं अभिनय..

image

Oct 6, 2019

अशोकनगर में होने वाली गयाप्रसाद कलाकार मंडल की रामलीला सवर्धर्म सद्भाव की मिसाल लिए बिगत करीब 65 बरसों से निरंतर जारी है। इस रामलीला की बिशेषता है कि इसमें अभिनय करने वाले के पात्र शासकीय सेवा में है तो कई पिछले 40 से 50 बरसो से निरंतर अभिनय कर रहे है।

हजारों की संख्या में दर्शकों का लगता है जमावड़ा
रामचरित मानस और अन्य ग्रंथो पर आधारित यह रामलीला आसपास के कई प्रदेशों में अपनी प्रसिद्धि रखने के कारण हजारों की संख्या में दर्शक कई क्षेत्रों से आकर इस रामलीला का आनंद लेते है। गयाप्रसाद कलाकार मंडल के सचिव राकेश सिंघई ने बताया कि इसके लिए सभी पात्र करीब 2 माह पूर्व से रिहर्सल करते है और जन सहयोग से इस रामलीला का निरंतर मंचन किया जाता है।

तीन पीढ़ी से कर रहे है लंकापति रावण का अभिनय 
स्वर्गीय गया प्रसाद शर्मा रामलीला में रावण का अभिनय करते थे उनके स्वर्गवास के बाद उनके बेटे पिरमेंद शर्मा रावण का अभिनय करने लगे। उस अभिनय को वो इतने शानदार तरीके से करते हैं कि लोग वाह-वाह करते हैं अब उनके पुत्र अंजनी शर्मा भी रामलीला में रावण का अभिनय करने लगे हैं। एक ही परिवार की तीन पीढ़ी रावण का अभिनय करके  अभिनय का बेजोड़ उदाहरण पेश कर रही है। करीब 40 साल से रावण का अभिनय करने बाले पात्र प्रमेन्द्र शर्मा ने बताया कि रामचरित मानस के अलावा और कई ग्रंथो से पात्र अपने अभिनय में निखार लाने के लिए महीनों रिहर्सल करते है। उन्होंने कहा कि बह खुद शासकीय सेवक रहते हुए निरंतर अपना अभिनय कर रहे है।