Loading...
अभी-अभी:

नेताओं पर चढ़ा भक्ति का रंग, एक एमएलए ने किया डांस तो दूसरी ने गाया भजन

image

Oct 6, 2019

प्रशांत चौ​रसिया : देश के नेता, लोगों में लोकप्रिय होने का कोई भी मौका गवांते नहीं है। जब त्यौहार का सीजन हो और सामने बड़ी संख्या में लोग हों तो फिर नेता खुद को रोक भी नहीं पाते हैं। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में इन दिनों कुछ ऐसा ही हो रहा है जहाँ नवरात्र के दौरान नेताओं के अलग अलग रूप देखने को मिल रहे है। यहाँ कमलनाथ के विधायक पारम्परिक शेर नृत्य पर थिरक रहे है तो अपनी दबंगई के लिए मशहूर बसपा की महिला विधायक दुर्गा पंडाओं में भजन गाकर राम नाम भज रही है।

बता दें कि कांग्रेस के दमोह से विधायक राहुल सिंह जो नवरात्री पर निकलने वाली चुनरी यात्रा में शामिल हुए और जब बड़ी संख्या में लोगों को देखा तो बुंदेलखंड के पारम्परिक शेर नृत्य पर खुद को झूमने से रोक नहीं पाए। लोगों ने एमएलए साहब के डांस पर खूब तालियां बजाई। यहाँ सिर्फ कमलनाथ के विधायक बस नहीं बल्कि कम समय में अपनी दबंगई और चर्चित कारनामों के लिए मशहूर बीएसपी की पथरिया से विधायक राम बाई सिंह भी जनता के बीच भक्ति रंग में रंगी है। राम बाई अपने विधानसभा क्षेत्र पथरिया के एक दुर्गा पंडाल में पहुंची जहाँ महाआरती का आयोजन किया जा रहा था। विधायक साहिबा ने पहले पूजा पाठ किया और फिर हाथ में माइक लेकर भजन भी गाया। बसपा विधायक राम नाम गाती रही और लोग अपनी विधायक का ये रूप देखकर रोमांचित होते रहे, विधयाकों के ये रूप इलाके में चर्चा का विषय बने हुए है।