Loading...
अभी-अभी:

बैतूल में मिला दुनिया का दुर्लभ कोबरा एल्बिनो (व्हाइट) सांप

image

Aug 1, 2018

युवराज गौर - बैतूल में दुर्लभ प्रजाति का कोबरा मिला है वन्यजीव विशेषज्ञ इसे दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ एनिमल्स की गिनती में होने का दावा कर रहे है दरअसल बैतूल के सारणी  सतपुड़ा पावर प्लांट के राख डैम के पास मंगलवार को दुर्लभ प्रजाति का सफेद कोबरा सांप पकड़ा गया कम लंबाई का यह सांप बेहद जहरीले सांपों की श्रेणी में आता है इसकी लंबाई करीब 9 इंच है बताया जा रहा है की धसेड़ गांव के पास डैम का निर्माण चल रहा है इसी दौरान वहां मजदूरों को यह कोबरा सांप नजर आया।

सामान्य सांपों की तुलना में कोबरा एल्बिनो बेहद जहरीला है

मजदूरों ने इसे पकड़ने की कोशिश की तो यह फन फैला लिया और फुंफकार मारने लगा यह देखकर सभी मजदूर डर गए लेकिन बाद में हिम्मत दिखाते हुए इस कोबरा सांप को एक बोतल में बंद कर लिया इसके बाद वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई वन्यजीव विशेषज्ञ आदिल खान ने इस कोबरा सांप को एल्बिनो (व्हाइट) को अपने सुपर्द ले लिया है आदिल का कहना है कि ये बेहद तेज भागता है सफेद रंग और लाल आंखों वाला यह कोबरा अन्य सामान्य सांपों की तुलना में बेहद जहरीला होता है।

दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ एनिमल्स में से है एक

दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ एनिमल्स में होती है आदिल ने यह भी बताया की सांप का सफेद रंग जैनेटिक डिसऑर्डर होता है यह काफी दुर्लभ होते हैं सांपों के एक्सपर्ट भी नाग की फोटो देखकर बताते है कि सारणी में मिला यह सांप विशुद्ध एल्बिनो है इस सांप को वन विभाग की मदद से वन विहार भोपाल भिजवाने जा रहा है इस एल्बिनो को दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ एनिमल्स में गिना जाता है।