Loading...
अभी-अभी:

सामर्थ योजना के द्वारा दिव्यांगों को दी गई बेट्री चलित साईकल खराब,नही हो रही कोई सुनवाई

image

Aug 2, 2018

रवि शुक्ला - मुंगेली जिले के  समाज कल्याण विभाग द्वारा  जिले के तीनो ब्लॉक लोरमी, पथरिया, मुंगेली के दिव्यांगो को 260 बैट्रिक चलित ट्राय साईकल वितरण किया गया था जो दो तीन महीने बाद खराब होने लगी है जिसे बनवाने के लिए  तीन से चार महीनों ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ता है बैट्रिक चलित ट्राई साइकिल खराब होने के बाद इसका समान जिले में नही मिलता और जब अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया जाता है तो उन्हें बाद में आने की बात कह कर टाल दिया जाता है।

शासन के द्वारा बांटी गई गुणवत्ता विहीन सायकिल

वही इस मामले में कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ने प्रदेश शासन के द्वारा गुणवत्ता विहीन सायकिल बांटने का आरोप लगाते हुए इसे दिव्यांगों का अपमान बताया है साथ ही अधिकारियों द्वारा जिस तरह से दिव्यांगों को अपने कार्यालय के चक्कर लगवा रहे है उसकी निंदा किया करते हुए कहाकि अगर दिव्यांगों की समस्याओं का जल्द निराकरण नही हुआ तो हमारे द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

अधिकारियों ने की जल्द ही निराकरण करने की बात

3 वही समाज कल्याण विभाग के अधिकारी समस्याओ का जल्द ही निराकरण करने की बात तो कह रहे है लेकिन वे यह भी मान रहे है कि हमारे यहां जरूरी संसाधनों की कमी है जिसके चलते दिव्यांगों को परेशानी उठानी पड़ रही है

बहरहाल शासन द्वारा दिव्यांगों की समस्याओं को देखते हुए और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कई योजनाएं संचालित किए जा रहे है और इन योजनाओं में करोड़ो रुपया भी खर्च किये जा रहे है लेकिन इन योजनाओं को लेकर अधिकारी कितने गंभीर है इसका जमीनी हकीकत इनके खुद के कार्यालय के बाहर नजर आता है अब देखना होगा के इन दिव्यांगों की समस्याओं का निराकरण कब तक हो पाता है।