Loading...
अभी-अभी:

सिलवानीः राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने 33 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

image

Dec 20, 2019

शिवकुमार रघुवंशी - सिलवानी पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बजरंग चौराहा पर महासंघ के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाना था, लेकिन जिले में धारा 144 प्रभावशील होने के कारण प्रशासन के द्वारा बजरंग चौराहा पर कार्यक्रम करने की अनुमति ना दिए जाने के बाद दोनों पक्षों की सहमति से लोनिवि के गेस्ट हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने सैकड़ों किसानों के साथ लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में किसानों की समस्या को लेकर बैठक का आयोजन किया, जिसमें किसान संबंधी समस्याओं को लेकर किसान और अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। वहीं रायसेन कलेक्टर के नाम सिलवानी एसडीएम को 33 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

धान का रेट 44 सौ रुपए प्रति कुंटल करने की मांग

कार्यक्रम को महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार कक्का ने संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में किसानों की मांगों का निराकरण ना किए जाने को लेकर केंद्र तथा प्रदेश सरकार को जमकर कोसा तथा कहा कि किसान का धर्म मेहनत करना है। किसान दिन-रात खेत में रह कर मेहनत कर उपज निकालता है, लेकिन किसान को उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है। यूरिया की बोरी के लिए किसानों को पुलिस की लट्ठ खानी पड़ रही है। उन्होंने मांग की कि धान का रेट 44 सौ रुपए प्रति कुंटल किया जाये तथा किसानों का ऋण मुक्त किया जाये। फल, सब्जी, दूध पर समर्थन मूल्य लागू हो व खरीदी केंद स्थापित किए जाये। 60 साल से अधिक आयु वाले किसान को 18 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाये। इसके अतिरिक्त अन्य मांगों का भी समावेश किया गया है। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री मनमोहन रघुवंशी, जिलाध्यक्ष बालमुकुंद्र रघुवंशी बाबूजी, कृष्ण कुमार रघुवंशी, धासीराम राजपूत, सुरजीत सिंह नागर, सुरेंद्र राजौरिया, देवेंद्र रघुवंशी आदि विषेश रुप से उपस्थित रहे।