Loading...
अभी-अभी:

उजार पुरवा बस्ती के निवासियों ने किया विधानसभा चुनाव का बहिष्कार

image

Nov 21, 2018

अरविंद दुबे - जबलपुर की उत्तर-मध्य विधानसभा के अंतर्गत उजार पुरवा बस्ती के निवासियों ने घोषणा की है की इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगें उजार पुरवा बस्ती में लगभग दो हजार परिवार पिछले चालीस वर्षों से निवास कर रहे हैं राज्य शासन ने इन परिवारों को निवास की अनुमति भी दी है और यहां रहने वालों से नगर निगम टैक्स भी वसूल रहा है स्थानीय लोगो ने प्रदेश शासन से घर की रजिस्ट्री करने की मांग की लेकिन प्रदेश शासन ने दूसरे क्षेत्रों में रहने वालो को रजिस्ट्री करने की सुविधा तो दी लेकिन उजार पुरवा के निवासियों को रजिस्ट्री करने की ईजाजत नही दी जिससे लोग नाराज हैं।

ग्रामीणों ने की रजिस्ट्री की मांग

इस क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के लिए आने वाले प्रत्याशियों को खाली हाथ वापस जाना पड़ा रहा है क्योंकि स्थानीय लोग मतदान न करने का अपना निर्णय सुना रहे हैं नाराज लोग का मानना है की चुनाव के समय सभी नेता इस क्षेत्र के दौरे पर आते है ऐसे में अपनी मांग सामने रखने का यहाँ सबसे अच्छा मौक़ा है स्थानीय लोग जाना प्रतिनिधियों पर दबाव बना रहे है उनका साफ़ कहना है की जो भी प्रत्याशी उनकी मांग पूरी करने का वचन देगा उसे ही वोट देंगे अन्यथा मतदान का बहिष्कार किया जाएगा स्थानीय लोगो के गुस्से की वजह से फिलहाल इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी उजार पुरवा बस्ती में आने से बच रहे हैं।