Loading...
अभी-अभी:

बालाघाटः भूख हड़ताल पर बैठे फुटकर व्यापारी, मांगे पूरी न होने पर करेंगे सामूहिक आत्मदाह

image

Jun 11, 2019

राज बिसेन- बालाघाट जिले के खैरलांजी तहसील मुख्यालय में तहसील प्रशासन द्वारा पिछले दिनों की गये अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही से प्रभावित फुटकर व्यापारियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। गत 4 जून से भूख हड़ताल पर बैठे व्यापारियों ने आमरण अनशन की शुरुआत कर दी है। हड़ताल पर बैठे लगभग 2 दर्जन से अधिक फुटकर व्यापारियों ने तहसीलदार पर अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही में भेदभावपूर्वक चिन्हित दुकानदारों के अतिक्रमणों को ही हटाने का आरोप लगाया है। वहीं प्रभावित दुकानदारों को अन्यत्र स्थान दिए जाने की मांग की है। आगामी सोमवार तक प्रशासन द्वारा मांग न माने जाने पर फुटकर व्यापारियों ने तहसील परिसर के सामने सामूहिक आत्मदाह किए जाने की चेतावनी दी है। जिसके लिए व्यापारियों द्वारा तहसील परिसर में लकड़ी सहित चिता तैयार कर रखी है।

तहसीलदार चंदेल ने फुटकर व्यापारियों का आरोप को बताया निराधार

हड़ताल पर बैठे फुटकर व्यापारी देवेंद्र लिल्हारे ने खैरलांजी तहसीलदार द्वारा तानाशाह रुख अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि तहसील परिसर के सामने वर्षो से छोटी-छोटी गुमटियां लगाकर अपना जीवन व्यापन कर रहे दुकानदारों को तहसीलदार द्वारा बिना नोटिस के, अपना सामान उठाने का भी समय न देते हुए जेसीबी मशीन से हटा दिया गया। उन्होंने बताया तहसील कार्यालय के ठीक सामने जनपद पंचायत के सामने भी अतिक्रमण है, वहीं अन्य चौक-चौराहों पर भी अतिक्रमण की चपेट में है। बावजूद इसके तहसील प्रशासन द्वारा कुछ चिन्हित दुकानदारों को कार्यवाही की गई है जो कि भेदभावपूर्ण है।

तहसीलदार चंदेल का कहना है कि एक साथ सभी जगह के अतिक्रमण हटाना संभव नहीं है। प्रमुख स्थानों तहसील कार्यालय व अस्पताल के सामने जमे अतिक्रमणों को विधिवत कार्यवाही कर हटवा दिया गया है। वहीं अन्य स्थानों में अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर विधिवत सुनवाई की जा रही है। फुटकर व्यापारियों का आरोप निराधार है।